साध्वी का विवादित बयान, पकड़े गये आतंकी को कर दें हिंदू संगठन के हवाले VIDEO
नयी दिल्ली : अपने विवादास्पद बयानों के लिए जानी जाने वाली साध्वी प्राची ने आज फिर एक विवादस्पद बयान दिया है. साध्वी प्राची ने कहा है कि कल उधमपुर से गिरफ्तार किये गये आतंकवादी नवेद उर्फ उस्मान खान को हिंदू संगठन के हवाले कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उससे जो पूछताछ […]
नयी दिल्ली : अपने विवादास्पद बयानों के लिए जानी जाने वाली साध्वी प्राची ने आज फिर एक विवादस्पद बयान दिया है. साध्वी प्राची ने कहा है कि कल उधमपुर से गिरफ्तार किये गये आतंकवादी नवेद उर्फ उस्मान खान को हिंदू संगठन के हवाले कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उससे जो पूछताछ करनी है, वह कर ले, उसके बाद उसे हिंदू संगठन को सौंप दे. यही नहीं साध्वी प्राची ने यहां तक कह दिया कि संसद में भी एक-दो आतंकी बैठे हैं.
साध्वी प्राची विश्व हिंदू परिषद की नेता हैं और उन्होंने भाजपा की टिकट पर चुनाव भी लड़ा है. साध्वी प्राची के विवादास्पद बयान अकसर सुर्खियों में रहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने यह बयान दिया था कि अगर भाजपा उत्तर प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव वहां के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी के नेतृत्व में लड़ेगी, तो उसकी हार तय है. उन्होंने इस अवसर पर लक्ष्मीकांत पर जमकर निशाना साधा था.
बॉलीवुड केखान तिकड़ी की फिल्में ना देखनी की दी थी सलाह
साध्वी प्राची ने हिंदुओं को यह सलाह दी थी कि वेबॉलीवुड के सिरमौर माने जाने वाले सलमान खान, आमिर खान और शाहरुख खान की फिल्में ना देखें. इससे लव जेहाद को बढ़ावा मिलता है.
हिंदू महिलाओं को दी है चार बच्चे पैदा करने की सलाह
साध्वी प्राची ने इससे पहले हिंदू महिलाओं को यह सलाह दी थी कि वे चार बच्चे पैदा करें, ताकि मुसलमानों का सामना किया जा सके.