मुंबई में छोटा राजन के सहयोगी की दुकान में 15 वर्षीय किशोरी के साथ गैंगरेप
मुंबई: मुंबई के उपनगरीय चेंबूर स्थित एक दुकान में कल देर रात छह लोगों ने15 वर्षीय एक किशोरी के साथ गैंगरेप किया. पुलिस के अनुसार घटना कल देर रात ढाई बजे हर्षा इंटरप्राइजेज नाम की एक लॉटरी की दुकान में हुई जो कि चेंबूर के पेस्टोम सागर कालोनी में स्थित है. उन्होंने बताया कि सोमवार […]
मुंबई: मुंबई के उपनगरीय चेंबूर स्थित एक दुकान में कल देर रात छह लोगों ने15 वर्षीय एक किशोरी के साथ गैंगरेप किया. पुलिस के अनुसार घटना कल देर रात ढाई बजे हर्षा इंटरप्राइजेज नाम की एक लॉटरी की दुकान में हुई जो कि चेंबूर के पेस्टोम सागर कालोनी में स्थित है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को खुली यह लॉटरी की दुकान माफिया सरगना छोटा राजन के सहयोगी विमल रत्तेसार की है और राजेश रजुष्ठ दुकान की देखभाल करता है.
कथित अपराध तब प्रकाश में आया जब उस ऑटोरिक्शा चालक ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया जिसने लॉटरी की दुकान के सामने एक यात्री को उतारा था.
तिलक नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भागवत सोनावने ने कहा, जब चालक ने दुकान के भीतर से किसी महिला की आवाजें सुनी तो उसने पुलिस को सूचित किया और उन्हें बताया कि भीतर कुछ गड़बड़ हो रहा है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रात की गश्त कर रही पुलिस वैन तत्काल दुकान पर पहुंची और सभी छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान पता चला कि रजुष्ठ ने दुकान खुलने का जश्न मनाने के लिए कल रात में अपने कर्मचारियों और अंगरक्षकों के लिए पार्टी दी थी.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शराब लेकर आये थे और पीडित किशोरी का यौन उत्पीडन करने से पहले उसे शराब पिलायी और उसे किसी फिल्मी गाने पर नृत्य करने के लिए भी कहा.
सोनावाने ने कहा, पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या लड़की किसी गिरफ्तार आरोपी के साथ दुकान पर गयी थी जिसे वह जानती थी या उसे सामूहिक बलात्कार के इरादे से वहां जबर्दस्ती लाया गया था. रजुष्ठ अपने अंगरक्षक विनोद के साथ दुकान में देर रात डेढ़ बजे तक मौजूद था और पुलिस को उनके अपराध में शामिल होने का संदेह है.
सोनावाने ने कहा, पुलिस रजुष्ठ और उसके अंगरक्षक की तलाश कर रही है. पीड़िता को पूर्वी घाटकोपर में राजावाडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और पोस्को कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.सभी आरोपी चेंबूर नाका के लाल डोंगर क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.