भारत आतंकवादी नावेद के हमारे यहां के होने के सबूत दे, बेबुनियाद आरोप नहीं लगाये : पाकिस्तान

नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में जीवित पकडे गये आतंकी नावेद से अपना पल्ला झाड लिया है. वहां की सरकार ने अधिकारिक रूप से कहा है कि नावेद पाकिस्तानी नागरिक नहीं है.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि आतंकी नावेद उनके देश का नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 3:44 PM
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में जीवित पकडे गये आतंकी नावेद से अपना पल्ला झाड लिया है. वहां की सरकार ने अधिकारिक रूप से कहा है कि नावेद पाकिस्तानी नागरिक नहीं है.पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने आज एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि आतंकी नावेद उनके देश का नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत को कुछ कहना है तो वह सबूत के साथ कहे. उन्होंने कहा कि भारत में जब भी कोई घटना होती है, तो वह हम पर आरोप लगा देता है, लेकिन आरोप सबूत के साथ लगाने चाहिए.
वहीं, नावेद ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों से कहा है कि वह पाकिस्तान के फैसलाबाद का रहने वाला है. आज लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस संबंध में बयान दिया कि जम्मू कश्मीर में बुधवार को बीएसएफ पर हमला करने वाले दोनों आतंकी पाकिस्तानी थे. उन्होंने यह भी कहा कि जीवित पकडे गये नावेद से सुरक्षा बलों को कई अहम सूचनाएं मिलेंगी.
उधमपुर आतंकी हमले की जांच की जिम्मेवारी आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआइए को सौंप दी गयी. उधर, एनआइए की टीम आतंकी नावेद से पूछताछ करने के बाद उसे आज अज्ञात जगह पर ले गयी.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नावेद उर्फ उस्मान द्वारा भरतीय खुफिया एजेंसियों को दी गयी सूचना के आधार पर बताया कि उसने खुद को पाकिस्तान के फैसलाबाद जिले बहावलपुर का निवासी खुद को बताया है.
इस संबंध में चेनानी पुलिस थाने में शस्त्र कानून, गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून एवं अन्य कानूनों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की जांच की जा रही है. आतंकियों के पास से एके 47 रायफल, मैगजीन, ग्रेनेड और गोराबारुद भी बरामद किये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि यह पहला मौका नहीं है कि जब पाकिस्तान किसी आतंकवादी के उसके नागरिक होने के दावे को खारिज कर रहा है. मुंबई हमलों के दोषी कसाब के संबंध में भी उसका शुरुआत में ऐसा ही रुख था, लेकिन ठोस सबूतों के बाद अंत में इस मुद्दे पर वह चुप हो गया.

Next Article

Exit mobile version