आतंकी नवेद के पिता ने की उसके पाकिस्तानी होने की पुष्टि, पाक फौज से बताया खतरा
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पकड़े गये जिंदा आतंकी नवेद उर्फ उस्मान के पिता सामने आये हैं और माना है कि नवेद उनका बेटा है और वही उसके अभागे बाप है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार फोन पर नवेद के पिता मोहम्मद याकुब ने फोन पर यह बात मानी है. नवेद के […]
नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पकड़े गये जिंदा आतंकी नवेद उर्फ उस्मान के पिता सामने आये हैं और माना है कि नवेद उनका बेटा है और वही उसके अभागे बाप है. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार फोन पर नवेद के पिता मोहम्मद याकुब ने फोन पर यह बात मानी है. नवेद के पिता ने यह डर जताया कि उन्हें मार दिया जायेगा लश्कर और पाकिस्तानी फौजी उनके पीछे हैं.
फोन पर याकूब के पिता ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, आप भारत से फोन कर रहे हैं हमें मार दिया जायेगा मैं भी अभागा पिता हूं. लश्कर के लोग चाहते थे कि नवेद मर जाए लेकिन जिंदा ना पकड़ा जाए कृप्या उसे छोड़ दीजिए. याकुब ने यह भी कहा, की 2008 में हुए मुंबई हमले में भी पाकिस्तान के आतंकी का हाथ था. हिंदुस्तान टाइम्स ने दोपहर में 1.22 मीनट पर याकूब से बात की दोबारा जब उससे संपर्क साधने का प्रयास किया गया तो फोन बंद आ रहा है.
जिंदा पकड़ा गया आतंकी कई राज खोल रहा है. वह बता रहा है कि कैसे वह पाकिस्तान से हिंदुस्तान के बोर्डर में दाखिल हुआ. उसके निशाने पर कौन थे. नवेद ने ये खुलासा किया है कि उसने पाकिस्तान में 21 दिन तक ट्रेनिंग ली थी. नवेद ने ये भी बताया है कि वह एक चरवाहे की मदद से भारत में घुसा था.
भारत के इस दावे पर भी जिंदा पकड़ा गया आतंकी नवेद पाकिस्तानी है पाक विदेश मंत्रालय ने यह दावा किया कि अगर भारत के पास इस संबंध में कोई सबूत है तो पेश करे सबूत के बगैर इस तरह का दावा ना करे. पाकिस्तान की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ समय के बाद ही यह खुलासा हुआ है कि नवेद के पिता ने यह माना है कि पकड़ा गया आतंकी उनका बेटा है.