भारत में हमले की तैयारी कर रहा है ISI, आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास तेज
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की आईएसआई ने भारत में आतंकी हमले के उद्देश्य से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयास तेज कर दिये हैं. सरकारी सूत्रों ने आज खुफिया खबरों के हवाले से बताया कि हाल फिलहाल सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास तेज हुए हैं. सूत्रों ने कहा कि ये सभी प्रयास […]
नयी दिल्ली : पाकिस्तान की आईएसआई ने भारत में आतंकी हमले के उद्देश्य से आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के प्रयास तेज कर दिये हैं. सरकारी सूत्रों ने आज खुफिया खबरों के हवाले से बताया कि हाल फिलहाल सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ के प्रयास तेज हुए हैं.
सूत्रों ने कहा कि ये सभी प्रयास पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर हो रहे हैं और इनका उद्देश्य भारत पर आतंकी हमले कराना है. सूत्रों ने बताया कि खुफिया खबरों से पता चला है कि आतंकी हमले का दायरा जम्मू कश्मीर से आगे विस्तारित करने की नई रणनीति पर आईएसआई कार्य कर रही है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में कहा कि पिछले एक महीने में सीमा पार से आतंकवाद के पांच प्रयास हुए हैं और इनमें से चार को विफल कर दिया गया. आठ आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. पंजाब के गुरुदासपुर जिले में तीन आतंकवादी 27 जुलाई को सेना की वर्दी में आये और एक बस पर फायरिंग की. उसके बाद उन्होंने दीना नगर थाने पर हमला बोला. ये आतंकी सीमा पार से घुसपैठ कर भारत में घुसे थे.
तीन नागरिक और चार पुलिसकर्मी इस हमले में शहीद हुए थे. इनमें एक पुलिस अधीक्षक था. हमले में 15 अन्य घायल हो गये थे. इसके अलावा अमृतसर-पठानकोट लाइन पर परमानंद रेलवे स्टेशन के निकट एक पुल पर पांच बम पाये गये. ये जगह थाने पर किये गये हमले वाली जगह से पांच किलोमीटर की दूरी पर है.
उधमपुर में कल सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक काफिले पर दो उग्रवादियों ने हमला किया. हमले में बीएसएफ के दो कर्मी शहीद हो गये जबकि 14 अन्य घायल हो गये.