सुषमा स्वराज ने पैसे लेकर की ”ललित मोदी” की मदद : राहुल गांधी
नयी दिल्ली : 25 सांसदों के निलंबन को लेकर आज कांग्रेस का धरना चौथे दिन भी संसद परिसर में जारी है. संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कांग्रेस सांसद सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. इधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज धरना स्थल पर ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री […]
नयी दिल्ली : 25 सांसदों के निलंबन को लेकर आज कांग्रेस का धरना चौथे दिन भी संसद परिसर में जारी है. संसद परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास कांग्रेस सांसद सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं. इधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज धरना स्थल पर ललित मोदी मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर जोरदार हमला किया.
राहुल गांधी ने कहा कि सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद चुपचाप की जिसकी जानकारी मंत्रालय में किसी को नहीं थी. राहुल गांधी ने कहा कि कल सुषमा स्वराज ने सवाल पूछा था कि सोनिया गांधी उनकी जगह होती तो क्या करती? सोनिया गांधी ऐसा कतई नहीं करतीं जैसा आपने किया है.
राहुल गांधी ने कहा कि ललित मोदी की मदद के एवज में उनके पति और बेटी को पैसे दिये गये. उन्हें जनता के सामने यह सच लाना चाहिए. इस मामले में कितना आर्थिक लाभ हुआ यह उनको देश की जनता को बतलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि चोरी जब होती है तो चुपके से होती है और सुषमा जी ने यह किया.
धरना स्थल पर ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज नाटकबाजी में माहिर हैं. उल्लेखनीय है कि ललित मोदी मामले पर अपने ऊपर लगे आरोप पर सदन में जवाब देते हुए सुषमा ने गुरूवार को कहा था कि मैंने ललित मोदी की पत्नी के कैंसर के इलाज को लेकर मानवीय आधार पर यह किया. उन्होंने कहा कि यदि मेरी जगह सोनिया गांधी होतीं तो वह क्या करतीं ?
वहीं दूसरी ओर, सदन में जारी गतिरोध को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मंत्रियों की बैठक हुई. इस बैठक में वैंकया नायडू और सुषमा स्वराज भी मौजूद थे. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद कांग्रेस सांसदों के निलंबन को लेकर आज भी विपक्ष का हंगामा जारी था जिसके कारण कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.