गरीबी से लडने का हथियार बन सकता है हेंडलूम, लोकप्रिय बनाने में फिल्म उद्योग करे मदद : नरेंद्र मोदी
चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां पहले नेशनल हेंडलूम डे के अवसर पर हेंडलूम उत्पादों को लोकप्रिय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि फैशन को लोकप्रिय बनाने में फिल्म उद्योग का अहम स्थान है. इसलिए हमें फिल्म निर्माताओं से अपील करनी चाहिए कि वे अपने फिल्मों में हेंडलूम वस्त्रों का उपयोग कर […]
चेन्नई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां पहले नेशनल हेंडलूम डे के अवसर पर हेंडलूम उत्पादों को लोकप्रिय बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि फैशन को लोकप्रिय बनाने में फिल्म उद्योग का अहम स्थान है. इसलिए हमें फिल्म निर्माताओं से अपील करनी चाहिए कि वे अपने फिल्मों में हेंडलूम वस्त्रों का उपयोग कर इसे अधिक लोकप्रिय बनायें. प्रधानमंत्री मोदी ने हेंडलूम के वस्त्रों की मार्केटिंग में इ-कॉमर्स सेक्टर के योगदान को भी अहम बताया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हेंडलूम उत्पाद गरीबी से लडने के हथियार बन सकते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हैंडलूम एक लोकप्रिय प्रोडक्ट है और भारत के हर घर में उपयोग होता रहा है. उन्होंने कहा कि इसे हमें अपने युवाओं में लोकप्रिय बनाना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवाओं द्वारा हेंडलूम का उपयोग किये जाने से यह सेक्टर मजबूत होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फैशन व डिजाइनिंग की शिक्षा को फिर से व्यवस्थित किये जाने की जरूरत है. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या हम हैंडलूम को अपना प्रमुख मुद्दा नहीं बना सकते.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छोटी पहले बडे बदलाव ला सकता है. उन्होंने इसके लिए फिल्म उद्योग व इ कॉमर्स के योगदान को अहम बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था में हैंडलूम, हस्तकरघा उत्पाद व खादी उत्पाद अहम योगदान दे सकता है.