विदेश भाग सकती हैं राधे मां, दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया
नयी दिल्ली : खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां दहेज प्रताड़ना के आरोप में अब फंसती नजर आ रही है. उसके विदेश फरार होने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. आज दिल्ली पुलिस ने राधे मां के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. भक्तों पर कृपा बरसाने […]
नयी दिल्ली : खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां दहेज प्रताड़ना के आरोप में अब फंसती नजर आ रही है. उसके विदेश फरार होने की खबर के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. आज दिल्ली पुलिस ने राधे मां के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.
भक्तों पर कृपा बरसाने वाली राधे मां पर एक महिला ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कांदीवली थाने में केस दर्ज कराया है. महिला ने आरोप लगाया है कि राधे मां के कहने पर उसके पति और ससुरालवालों ने उसके साथ दहेज की मांग करते हुए प्रताडित किया है.
आध्यात्मिक गुरु और उस महिला के सास-ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के एक दिन बाद पुलिस ने कहा था कि वह आरोपी के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर रही है. महिला ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसने मानसिक और शारीरिक उत्पीडन झेला है.
कांदीवली थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर मुकुंद पवार ने कहा, 32 वर्षीय एक विवाहित महिला ने अपने सास-ससुर के साथ-साथ राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि उन्हें दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताडित किया जा रहा है. महिला ने कहा कि उसके सास-ससुर और परिवार के सदस्य राधे मां के अनुयायी हैं. उन्होंने उन्हें दहेज मांगने और मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताडित करने को उकसाया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने राधे मां और पीडिता के पति समेत सात आरोपियों को नामजद किया है.