सोनिया ने सुषमा को बताया ”ड्रामेबाजी में माहिर”, ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर किया पलटवार
नयी दिल्ली : ललित मोदी मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से संसद में रखे गए अपने पक्ष के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें ‘ड्रामेबाजी में माहिर’ करार दिया जिससे सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच टकराव और बढ गया. सोनिया के बयान […]
नयी दिल्ली : ललित मोदी मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से संसद में रखे गए अपने पक्ष के बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन पर करारा हमला बोलते हुए उन्हें ‘ड्रामेबाजी में माहिर’ करार दिया जिससे सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच टकराव और बढ गया. सोनिया के बयान पर कडी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा ने कहा कि संसद में बोलने से ज्यादा आसान है मीडिया में बयान देना.
लोकसभा में अपने 25 सांसदों को निलंबित किए जाने के विरोध में आज भी अपना प्रदर्शन जारी रखते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तो दो कदम और आगे बढते हुए विदेश मंत्री से पूछा कि आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी से उनके परिवार को कितना पैसा मिला ताकि उन्हें जेल से बाहर रखा जा सके.
भाजपा ने राहुल के इस बयान पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए वंशवाद का मुद्दा उठाया और कहा कि सामान्य परिवारों के लोगों को मेहनत से कमाई करनी पडती है और गांधी परिवार एक अपवाद है. भाजपा ने कहा कि सुषमा को ड्रामेबाजी में माहिर बताने वाला सोनिया का बयान संसद की गरिमा को कम करता है.
सोनिया ने अपने चिर-परिचित अंदाज से अलग हटकर सुषमा पर काफी आक्रामक हमला किया. लोकसभा में कल अपना पक्ष रखते हुए सुषमा ने पूछा था कि यदि उनकी जगह सोनिया होतीं तो उन्होंने क्या किया होता. संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से बातचीत में सोनिया ने कहा, सुषमा स्वराज ड्रामा कर रही हैं. वह ड्रामेबाजी में माहिर हैं……मैंने उस महिला (ललित मोदी की पत्नी) के लिए बेशक पुरजोर कोशिश की होती, लेकिन कानून तोडकर नहीं.
सुषमा ने कल अपने बचाव में कहा था कि उन्होंने ललित मोदी की नहीं बल्कि कैंसर से जूझ रही उनकी पत्नी की मदद की थी. राहुल ने भी विदेश मंत्री पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि ललित मोदी और सुषमा से जुडा पूरा मामला गोपनीय रखा गया क्योंकि यह चोरी थी. राहुल ने कहा, जब भी चोरी होती है तब चोर छिपकर आते हैं. सुषमाजी ने जो किया वह छिप कर किया. यहां तक कि उनके मंत्रालय को भी यह जानकारी नहीं थी.
उन्होंने कहा कि दूसरा ऐसे मामलों में वित्तीय लेनदेन होता है. ललित मोदी ने उनके (सुषमा) परिवार, पति और बेटी को पैसा दिया है. कितना पैसा दिया है, वह देश की जनता को बताएं. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उनकी (सुषमा) सलाह के बाद ब्रिटिश सरकार ने ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देने के संबंध में अपना रुख बदला. लोकसभा में दिये अपने बयान में सुषमा ने कहा था, ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज देने का मैंने ब्रिटिश सरकार से कभी अनुरोध या सिफारिश नहीं की. यह आरोप असत्य, गलत और निराधार हैं.
हालांकि, उन्होंने यह माना था, मैंने केवल इतना कहा था कि यदि ब्रिटिश सरकार ललित मोदी को यात्रा के दस्तावेज देती है तो इससे हमारे दोनों देशों के रिश्ते खराब नहीं होंगे. राहुल के तीखे हमले पर पलटवार के लिए भाजपा ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को उतारा. सुषमा पर सोनिया के हमले के बाबत किए गए एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष यह कहना चाह रही हैं कि संसद थिएटर बन गई है.
संसद की कार्रवाई को ठप करने के सोनिया और कांग्रेस के फैसले को आडे हाथ लेते हुए स्मृति ने कहा कि एक-डेढ मिनट की बाइट देना आसान हो सकता है, लेकिन बगैर दस्तावेजों के संसद में एक-डेढ घंटे तक बोलना मुश्किल होगा.
सुषमा को निशाना बनाने पर सोनिया और राहुल पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद की राजनीति करने के व्यंग्य बाण छोडे और आईपीएल के पूर्व आयुक्त से सुषमा के परिवार द्वारा पैसे लेने के राहुल के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आम परिवारों को आजीविका चलाने के लिए पसीना बहाना पडता है. गांधी परिवार इसका अपवाद हो सकता है.