एयर इंडिया विमान का टायर फटा, बाल-बाल बचे 164 यात्री
बेंगलुरु : एयर इंडिया के एक विमान का टायर आज यहां केम्पीगौडा अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय फट गया. विमान में 164 यात्री सवार थे. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को यद्यपि विमान से सुरक्षित उतार लिया गया. प्रवक्ता ने कहा, विमान एयरबस 320 का टायर शाम चार बजकर […]
बेंगलुरु : एयर इंडिया के एक विमान का टायर आज यहां केम्पीगौडा अंतररराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय फट गया. विमान में 164 यात्री सवार थे. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को यद्यपि विमान से सुरक्षित उतार लिया गया.
प्रवक्ता ने कहा, विमान एयरबस 320 का टायर शाम चार बजकर 21 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतरते ही फट गया. ऐसा संभवत: शहर में तापमान अधिक होने के चलते हुआ. जब यह दुर्घटना हुई तो विमान में 164 यात्री सवार थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण जो उड़ान शाम पांच बजे रवाना होनी थी अब रात के आठ बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी.