इकनॉमिक टाइम्स के रिपोर्टर को नोटिस, पुलिस ने टाइगर मेमन के फोन का सबूत मांगा

मुंबई : मुंबई पुलिस ने अंगरेजी अखबार इकोनामिक्स टाइम्स के उस रिपोर्टर के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है जिसने याकूब की फांसी के दिन टाइगर मेमन की उसकी मां के साथ बातचीत होने की खबर का खुलासा किया है. मुंबई पुलिस ने ईटी के रिपोर्टर को टाइगर के फोन का सबूत मांगा है. इकोनामिक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 8:57 PM

मुंबई : मुंबई पुलिस ने अंगरेजी अखबार इकोनामिक्स टाइम्स के उस रिपोर्टर के खिलाफ लीगल नोटिस जारी किया है जिसने याकूब की फांसी के दिन टाइगर मेमन की उसकी मां के साथ बातचीत होने की खबर का खुलासा किया है. मुंबई पुलिस ने ईटी के रिपोर्टर को टाइगर के फोन का सबूत मांगा है.

इकोनामिक्स टाइम्स में छपी खबर के अनुसार याकूब मेमन को फांसी दिये जाने के ठीक डेढ घंटे पहले टाइगर ने मुंबई स्थित घर पर फोन किया और बदले की बात कही. टाइगर मेमन ने फोन सुबह 5:30 बजे किया और उसकी मां से बात करीब 3 मिनट तक हुई जिसमें उसने परिवार को सांत्वना तो नहीं दिया बल्कि बदले की बात की. उसने कहा कि इस फांसी का बदला लिया जायेगा. परिवार का आंसू बर्बाद नहीं जायेगा.

* इकोनॉमिक टाइम्स ने दावा किया था कि मुंबई पुलिस के पास टाइगर मेमन के फोन रिकार्ड उपलब्‍ध हैं
अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक टाइगर मेमन की फोन कॉल को मुंबई पुलिस ने रिकॉर्ड किया.
* मुंबई पुलिस ने टाइगर मेमन और उसकी मां के बीच फोन पर बातचीत को खारिज किया
मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में आज कहा कि उनके पास मुंबई बम धमाके के मास्टरमाइंड टाइगर मेमन और उसकी मां हनीफा के बीच बातचीत की कोई रिकॉर्डिंग नहीं. बयान में कहा गया है कि उनके घर के टेलीफोन की रिकार्डिंग नहीं की गयी थी,जिसके कारण उनके पास इस बातचीत की कोई ट्रांस्क्रप्टि मौजूद नहीं है.

Next Article

Exit mobile version