शिक्षक दिवस पर अध्यापक बनेंगे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यापक बनेंगे और यहां स्कूली छात्रों को पढाएंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रपति ने शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए प्रेसीडेंट एस्टेट स्थित राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में चार सितंबर […]
नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज कहा कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यापक बनेंगे और यहां स्कूली छात्रों को पढाएंगे. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रपति ने शिक्षकों के प्रति सम्मान जाहिर करने के लिए प्रेसीडेंट एस्टेट स्थित राजेंद्र प्रसाद सर्वोदय विद्यालय में चार सितंबर को दोपहर साढे ग्यारह बजे से एक बजे तक छात्रों को पढाने के लिए अपनी सहमति दे दी है.
सिसोदिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, मैंने और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में राष्ट्रपति से मुलाकात की थी और उनसे शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर एक शिक्षक के रुप में छात्रों से वार्तालाप करने का अनुरोध किया था. राष्ट्रपति ने सरकार के प्रस्ताव को पसंद किया और इसे स्वीकार कर लिया. सिसोदिया ने बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम नागरिक (राष्ट्रपति) के बतौर शिक्षक काम करने से अधिक सम्मान की बात हमारे देश के शिक्षकों के लिए और कुछ नहीं हो सकता.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जल्द ही बी ए टीचर कार्यक्रम लागू करेगी जिसमें कला, संस्कृति, खेल, कारोबार, राजनीति, सिविल सेवा जैसे जीवन के विभिन्न धडों से जानी मानी शख्सियतें छात्रों को पढाएंगी और बच्चों को जीवन में शानदार काम करने के लिए प्रेरित करेंगी. सरकार को इस तरह की कई शख्सियतों की सहमति मिल चुकी है.