पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां कर सकती हैं हैकिंग, सरकार ने किया मंत्रालयों को चौकस

नयी दिल्ली : महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच बनाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा हैकिंग के संभावित प्रयासों के बारे में सरकार ने आज सभी संवेदनशील मंत्रालयों को अलर्ट जारी किया. ये एडवाइजरी (परामर्श) रक्षा, विदेश, नागर विमानन, वित्त, बिजली और दूरसंचार मंत्रालयों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गयी है. उनसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2015 9:40 PM

नयी दिल्ली : महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाओं तक पहुंच बनाने के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों द्वारा हैकिंग के संभावित प्रयासों के बारे में सरकार ने आज सभी संवेदनशील मंत्रालयों को अलर्ट जारी किया.

ये एडवाइजरी (परामर्श) रक्षा, विदेश, नागर विमानन, वित्त, बिजली और दूरसंचार मंत्रालयों को गृह मंत्रालय की ओर से भेजी गयी है. उनसे सुनिश्चित करने को कहा गया है कि महत्वपूर्ण सूचनाओं वाले सभी कंप्यूटर इन्ट्रानेट (आंतरिक संचार साफ्टवेयर) पर रखे जाएं.

सरकारी सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एडवाइजरी में कहा गया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के संवेदनशील सुरक्षा प्रतिष्ठानों के मुख्यालयों को विशेष तौर पर निशाना बनाकर चल रही हैं ताकि सरकारी अधिकारियों को बेवकूफ बनाकर संवेदनशील सूचना हासिल की जा सके. सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां इस जासूसी रिंग को चलाने के लिए अपने प्राक्सी का इस्तेमाल कर सकती हैं ताकि उन्हें पकडना असंभव सा हो जाए.

Next Article

Exit mobile version