आरोपों के बाद अंतत: बोली राधे मां ”मेरा न्‍याय ऊपरवाला करेगा”

औरंगाबाद:विवादों में घिरी राधे मां आज महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के नजदीक स्थित एक होटल में देखी गयीं. सूत्रों के अनुसार राधे मां आज औरंगाबाद पहुंचीं और शहर से आठ किलोमीटर दूर पडेगांव स्थित होटल मिडोज में ठहरीं. राधे मां से पुलिस ने एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की लेकिन पुलिस ने इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 6:20 AM

औरंगाबाद:विवादों में घिरी राधे मां आज महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के नजदीक स्थित एक होटल में देखी गयीं. सूत्रों के अनुसार राधे मां आज औरंगाबाद पहुंचीं और शहर से आठ किलोमीटर दूर पडेगांव स्थित होटल मिडोज में ठहरीं. राधे मां से पुलिस ने एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की लेकिन पुलिस ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. राधे मां कथित तौर पर घरेलू हिंसा के एक मामले और अपनी एक शिष्या निकी गुप्ता के उत्पीडन के मामले में संलिप्त होने का आरोप लगा है.

उक्त शिष्या मुंबई के बोरीवली की निवासी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि वह यहां से नांदेड जाएंगी. मुंबई पुलिस ने कहा कि राधे मां वांटेड नहीं हैं. इधर खबरे आ रही हैं कि जब राधे मां से मीडिया ने सवाल पूछने शुरू किये तो वह सवाल सुनने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ी. तभी एक भक्‍त ने उन्‍हें गोद में उठाया और कार तक ले गया. कार में आने के बाद राधे मां ने सवालों पर कोई जवाब नहीं दिया केवल यही कहा, ‘मैं कुछ नहीं बोलूंगी, मेरा न्‍याय उपरवाला करेगा, बस’

राधे में जब कमरे से निकली तक भक्‍तों की भीड़ कमरे के बाहर खड़ी थी और वे राधे मां के नाम का जयकारा लगा रहे थे. राधे मां लाल रंग की साड़ी और लाल रंग की ही जूती पहने कमरे से बाहर निकली. राधे मां की गाड़ी की एक सीट जिसपर राधे मां बैठती हैं वह भी लाल रंग की है. इतना ही नहीं राधे मां की गाड़ी का उस तरफ का पहिया जिधर वह बैठती हैं वह लाल रंग की है.

Next Article

Exit mobile version