मंडी में बादल फटा, श्रीनगर-जम्मू हाईवे भी बंद
शिमला : हिमांचल के मंडी में बादल फटने से भारी बारिश हुई, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण धरमपुर बस अड्डे में पानी भर गया और कई बस आधे से अधिक पानी में डूबे हुए हैं. इस वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. पिछले कई दिनों से देश के […]
शिमला : हिमांचल के मंडी में बादल फटने से भारी बारिश हुई, जिससे जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण धरमपुर बस अड्डे में पानी भर गया और कई बस आधे से अधिक पानी में डूबे हुए हैं. इस वजह से यातायात भी प्रभावित हुआ है. पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है.
Cloud burst in Mandi causes Dharampur bus station and 4 buses to submerge under water. pic.twitter.com/7MwJrR5iaL
— ANI (@ANI) August 8, 2015
सैकड़ों लोगों की जान चली गयी है. उधर भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर जाने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है. भूस्खलन से पहाड़ का एक हिस्सा खिसककर हाईवे पर आ गिरा है जिससे हाईवे जाम हो गया है. जेसीवी मशीन की सहायता से मिट्टी को हटाने का प्रयास किया जा रहा है.
Jammu-Srinagar highway blocked due to a landslide in Kheri (Udhampur) earlier today. pic.twitter.com/8taqMxbuoX
— ANI (@ANI) August 8, 2015