24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोविंद बनें बिहार के नये राज्यपाल, नीतीश-लालू नाराज

नयी दिल्ली/पटना : राम नाथ कोविंद को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. साथ ही आचार्य देवव्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. बिहार के नये राज्यपाल रामनाथ कोबिंद की नियुक्ति के साथ ही विरोध शुरू हो गया है. नीतीश ने भाजपा नेता राम नाथ कोविंद को राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त […]

नयी दिल्ली/पटना : राम नाथ कोविंद को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. साथ ही आचार्य देवव्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. बिहार के नये राज्यपाल रामनाथ कोबिंद की नियुक्ति के साथ ही विरोध शुरू हो गया है. नीतीश ने भाजपा नेता राम नाथ कोविंद को राज्य का नया राज्यपाल नियुक्त किये जाने पर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुये कहा कि यह नियुक्ति उनसे सलाह-मशिवरा के बगैर की गयी है. नीतीश ने कहा कि उन्हें राज्यपाल की नियुक्ति की सूचना मीडिया के जरिये मिली. उधर, राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नये राज्यपाल की नियुक्ति पर अपनी पहली प्रतिक्रया में कहा कि वह आरएसएस के आदमी हैं. वहीं, भाजपा ने रामनाथ कोबिंद को बिहार का राज्यपाल बनाये जाने का स्वागत करते हुये नीतीश पर हमला बोला है. भाजपा ने कहा कि नीतीशउन पर सवाल उठा कर संवैधानिक पद का अमपान कर रहे हैं.

कोविंद की नियुक्ति के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, अब तक की परंपरा के मुताबिक, केंद्र सरकार, गृह मंत्नी, राज्य सरकार, इसके मुख्यमंत्री से (राज्यपाल की नियुक्ति के बारे में) पूछते हैं. इस बार तो कोई सलाह-मशिवरा किया ही नहीं किया गया. मुङो भी नियुक्ति की सूचना मीडिया के जरिए मिली.

पेशे से वकील कोविंद दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते थे. वह भाजपा दलित मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं. फिलहाल ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष हैं. कोविंद 1994 से 2006 तक दो बार उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं. साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुके है. कोविंद के साथ आचार्य देव व्रत को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. इससे पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी बिहार और राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त भार संभाल रहे थे.

राज्यपाल आरएसएस का आदमी: लालू
लालू प्रसाद ने कहा कि यह गवर्नर दिल्ली से थोपा गया गवर्नर हैं. हमलोग अभी से ही इसका विरोध शुरू कर दिया है. आगे भी राज्यपाल का विरोध करते रहेंगे. इस बाबत वह दिल्ली से सवाल पूछेंगे कि आरएसएस का गवर्नर क्यों थोपा गया है.

भाजपा ने दी नये राज्यपाल को बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आपत्ति पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा है कि महा दलित समाज से आने वाले लोगों का अपमान करना नीतीश कुमार की आदत बदन गयी है. इसके पहले वे महा दलित समाज से आने वाले जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटा कर वे अपनी आदत का परिचय दे चुके हैं. केंद्र सरकार के हर काम का विरोध करना और मीन-मेख निकालना ही उनका एक मात्र ध्येय रह गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें