ट्विटर पर पीएम की शिक्षा पर सवाल, #DegreeDikhaoPMSaab
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में अपने विरोधियों के निशाने पर आ गये है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री व आप नेता जितेंद्र सिंह तोमर के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी से भी डिग्री दिखाने की मांग हो रही है. हालांकि पीएम मोदी पर न कोई आरोप […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया में अपने विरोधियों के निशाने पर आ गये है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री व आप नेता जितेंद्र सिंह तोमर के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी से भी डिग्री दिखाने की मांग हो रही है. हालांकि पीएम मोदी पर न कोई आरोप लगा है और न ही कोई शिकायत हुई है. दरअसल ट्विटर पर शुक्रवार से ही एक हैश टैग डिग्री दिखाओ पीएम साहब ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग के साथ ट्विटर पर यूजर्स उनकी डिग्री मांग रहे हैं.
ट्वीट कर तमाम लोग पीएम से डिग्री दिखाने की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स का कहना है कि लोग पीएम मोदी से उनकी डिग्री मांग कर देश के सर्वोच्च पद की गरिमा को गिरा रहे हैं. वेब आर्काइव में मौजूद पीएम मोदी के एक पुराने प्रोफाइल में बताया गया है कि उन्होंने गुजरात यूनिविर्सटी से एमए पास किया है और पीएम मोदी की नयी साइट पर शैक्षणकि योग्यता का जिक्र ही नहीं है. वहीं, लोकसभा की साइट पर पीएम मोदी की शैक्षणकि योग्यता के रूप में अभी भी एमए होने का जिक्र है. इस हैशटैग के जरिये यूर्जस उनपर तंज कस रहे हैं और उनकी फन्नी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स देश के पीएम के लिए इस तरह के हैशटैग का प्रयोग करने पर लोगों को खरी-खोटी भी सुना रहे है.