मुंबई/भोपाल: पुलिस दहेज उत्पडन के एक मामले में शनिवार को समन किये गए अन्य आरोपियों का बयान दर्ज करने के बाद ही स्वयंभू देवी राधे मां का बयान दर्ज करेगी. टीवी रिपोर्ट के अनुसार मुंबई पुलिस राधे मां को समन जारी कर सकती है. इधर, भोपाल में भी राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में एक वकील जिनका नाम आरके पांडे है उन्होंने कमला नगर थाने में राधे मां के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. आरके पांडे ने अपनी शिकायत में राधे मां पर धार्मिक भावना भड़काने और अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है.
वहीं, राधे मां आज औरंगाबाद से मुंबई पहुंच चुकीं हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिसने मुझपर आरोप लगाये हैं उनकी जांच होनी चाहिए, जिस महिला ने मुझपर आरोप लगाये हैं वह मेरी कोई नहीं लगती है. वह संजीव गुप्ता की रिश्तेदार हैं.
मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी राधे मां को छोडकर छह आरोपियों के खिलाफ समन जारी किए गए हैं. राधे मां पर समन की तामील नहीं होने का जिक्र करते हुए बोरिवली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकुंद पवार ने बताया कि हमने कोई समन जारी नहीं किया है और उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई शुरू नहीं की है.
उन्होंने कहा कि पुलिस जब सभी आरोपियों का बयान दर्ज कर लेगी तो बयान दर्ज कराने के लिए राधे मां को कॉल करेगी. साथ ही कहा कि छह आरोपियों का बयान सोमवार से दर्ज होगा. यह समन राधे मां एवं अन्य के खिलाफ इस सप्ताह पुलिस द्वारा एक प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद जारी किया गया है.