22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक पर लोकप्रियता की सूची में भारतीय सेना शीर्ष पर

नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सीआईए, एफबीआई, एनएएसए और यहां तक कि पाकिस्तानी सेना सहित कई विदेशी सरकारी प्रतिष्ठानों को पीछे छोडते हुए भारतीय सेना एक बार फिर लोकप्रियता की सूची के शिखर पर है. यह दूसरी बार है जब फेसबुक पर ‘पीपल टाकिंग अबाउट दैट’ (पीटीएटी) रैंकिंग में भारतीय सेना का […]

नयी दिल्ली : सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर सीआईए, एफबीआई, एनएएसए और यहां तक कि पाकिस्तानी सेना सहित कई विदेशी सरकारी प्रतिष्ठानों को पीछे छोडते हुए भारतीय सेना एक बार फिर लोकप्रियता की सूची के शिखर पर है. यह दूसरी बार है जब फेसबुक पर ‘पीपल टाकिंग अबाउट दैट’ (पीटीएटी) रैंकिंग में भारतीय सेना का फेसबुक पेज शीर्ष पर है.

सेना के सूत्रों ने बताया ‘‘सेना के सोशल मीडिया के लिए यह बडी बात है. दो माह पूर्व ही हमने पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था। इससे यह भी साबित होता है कि हमारे पेज को वास्तव में पसंद किया जाता है.’’ पीटीएटी की रैंकिंग किसी खास पेज पर या उसके बारे में बात करने वालों की संख्या के विश्लेषण पर आधारित होती है. भारतीय सेना की यह उपलब्धि केवल फेसबुक पेज पर ही नहीं है बल्कि सेना की आधिकारिक वेबसाइट को भी हर सप्ताह कम से कम 25 लाख हिट मिलते हैं. सेना ने फेसबुक पर अपना खाता एक जून 2013 को खोला था और तब से उसे 29 लाख ‘लाइक्स’ मिल चुके हैं.

दिलचस्प बात है कि फेसबुक पर भारत और पाकिस्तान के बीच लडाई जारी है और दोनों ने जिओ लोकेशन के माध्यम से एक दूसरे का एकाउंट ब्लॉक कर दिया है. इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान का कोई व्यक्ति भारतीय सेना के फेसबुक पेज को नहीं खोल सकता और न ही भारत का कोई व्यक्ति पाकिस्तानी सेना के फेसबुक पेज पर पहुंच सकता है. सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना के ट्विटर एकाउंट के चार लाख 47 हजार फालोवर हैं. उन्होंने कहा ‘‘सोशल मीडिया सेना के, पहुंच बढाने के कार्यक्रम का महत्वपूर्ण तत्व है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें