दहेज प्रताड़ना का आरोप : राधे मां को सम्‍मन जारी, 14 अगस्‍त को होगी पूछताछ

मुंबई : देवी दुर्गा का स्वघोषित अवतार मानने वाली राधे मां के खिलाफ पुलिस ने सम्‍मन जारी कर दिया है. पुलिस ने उन्‍हें चार दिनों के अंदर कांदिवली पुलिस स्‍टेशन हाजिर होने को कहा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि उनसे दहेज प्रताड़ने वाले आरोप पर 14 अगस्‍त को पूछताछ करेगी. पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सुधीर दलवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2015 10:33 PM

मुंबई : देवी दुर्गा का स्वघोषित अवतार मानने वाली राधे मां के खिलाफ पुलिस ने सम्‍मन जारी कर दिया है. पुलिस ने उन्‍हें चार दिनों के अंदर कांदिवली पुलिस स्‍टेशन हाजिर होने को कहा है. मुंबई पुलिस ने बताया कि उनसे दहेज प्रताड़ने वाले आरोप पर 14 अगस्‍त को पूछताछ करेगी.

पुलिस इंस्‍पेक्‍टर सुधीर दलवी ने बताया कि राधे मां को सम्मन जारी कर दिया गया है और उन्‍हें चार दिनों के अंदर कांदिवली थाने में हाजिर होने को कहा गया है.

* क्‍या है मामला
मुंबई का मशहूर एम एम मिठाईवाला गुप्ता परिवार,जो कि राधे मां का भक्त है, की बहू निक्की गुप्ता ने राधे मां और अपने पति सहित परिवार के सात सदस्यों के खिलाफ दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज करायी है. इसके कुछ ही दिनों बाद मुंबई की एक वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने राधे मां के खिलाफ बोरीवली थाने में अश्लिलता फैलाने की शिकायत दर्ज करायी है.
और जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Next Article

Exit mobile version