अयोध्या विवादित स्थल पर राम लला के अस्थाई मंदिर में तिरपालों की होगी मरम्मत
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम लला के अस्थाई मंदिर में तिरपालों की मरम्मत और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को अनुमति दी है. न्यायालय ने कहा कि यह कार्य दो स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की निगरानी में फैजाबाद के जिला कलेक्टर कराएंगे. आपको बता दें कि अयोध्या विवाद भारत के दो […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने अयोध्या में विवादित स्थल पर राम लला के अस्थाई मंदिर में तिरपालों की मरम्मत और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को अनुमति दी है. न्यायालय ने कहा कि यह कार्य दो स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की निगरानी में फैजाबाद के जिला कलेक्टर कराएंगे.
आपको बता दें कि अयोध्या विवाद भारत के दो समुदाय के बीच तनाव का एक प्रमुख मुद्दा रहा है और देश की राजनीति को एक लंबे अरसे से प्रभावित करता रहा है. भारतीय जनता पार्टी और विश्वहिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों का दावा है कि हिंदुओं के आराध्यदेव राम का जन्म ठीक वहीं हुआ जहां बाबरी मस्जिद थी.