पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में सीमा चौकियों को बनाया निशाना

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पूरी रात नियंत्रण रेखा के करीब अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जिसपर सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब अग्रिम चौकियों को पूरी रात निशाना बनाया.’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 2:57 PM

जम्मू : पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पूरी रात नियंत्रण रेखा के करीब अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया जिसपर सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब अग्रिम चौकियों को पूरी रात निशाना बनाया.’ उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ.

पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले लगातार तीन दिनों से पुंछ में हमीरपुर और सबजियान सेक्टर को निशाना बनाया है जिससे लगता है कि सीमा पार से घुसपैठ कराने की कोशिश हो रही है. पिछले नौ दिनों में संघर्षविराम उल्लंघन की 17 घटनाएं हो चुकी है. एक दिन की शांति के बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ में कल मंडी-सबजियान सेक्टर में अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार गोले दागे.

सात अगस्त को पुंछ जिले में गांवों और अग्रिम चौकियों पर पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया था. पाकिस्तान सैनिकों ने छह अगस्त को भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में स्वचालित हथियारों, रॉकेट ग्रेनेड और मोर्टार की गोलाबारी की थी. पांच अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया और भारतीय अग्रिम चौकियों और बस्तियों को निशाना बनाया जिसमें तीन नागरिक घायल हो गये.

चार अगस्त को जम्मू जिले के आर एस पुरा सेक्टर में कानाचक, प्रगवाल, तवी में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अग्रिम चौकियों और गांवों में पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में बीएसएफ के एक जवान समेत दो लोग घायल हो गये और एक युवक की मौत हो गई थी. दो और तीन अगस्त को भी पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया था. जुलाई में भारत पाक सीमा पर संघर्षविराम का 18 बार उल्लंघन किया गया जिसमें तीन जवानों समेत चार लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version