म्यांमार में बाढ से मरने वालों की संख्या 100 के उपर पहुंची, दस लाख से अधिक प्रभावित
हिन्थाडा (म्यांमार) : म्यांमार में विनाशकारी बाढ से मरने वालों की संख्या 100 के उपर पहुंच गयी है और इसके अलावा करीब दस लाख लोग इससे प्रभावित हैं. सरकारी मीडिया ने आज सूचना दी कि दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया में हाल के सप्ताह में भारी बारिश की वजह से बाढ की स्थिति पैदा हो गयी […]
हिन्थाडा (म्यांमार) : म्यांमार में विनाशकारी बाढ से मरने वालों की संख्या 100 के उपर पहुंच गयी है और इसके अलावा करीब दस लाख लोग इससे प्रभावित हैं. सरकारी मीडिया ने आज सूचना दी कि दक्षिण और दक्षिणपूर्व एशिया में हाल के सप्ताह में भारी बारिश की वजह से बाढ की स्थिति पैदा हो गयी जिससे सैकडों लोगों की जान चली गयी और लाखों लोग विस्थापित हो गये.
एशिया के गरीब देशों में से एक म्यांमार में हुयी भारी बारिश की वजह से इसके 14 में से 12 राज्य और क्षेत्र बाढ से प्रभावित हैं. हाल के दिनों में मदद के लिए आग्रह किये जाने के बाद अंतरर्राष्टरीय सहायता के प्रयास में तेजी आयी है.
द ग्लोबल न्यू लाईट ऑफ म्यांमार अखबार ने सोमवार को सरकार के आंकडे को प्रकाशित किया जिसमें बाढ से 100 से ज्यादा लोगों के मरने और करीब दस लाख लोगों के प्रभावित होने के बारे में सूचना दी गयी.