सितंबर में सिलिकॉन वैली का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकॉन वैली का दौरा करेंगे इस दौरान वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में संबोधन भी करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दौरा सितंबर में होगा.अमेरिका में यह दौरा सितंबर 23 से लेकर 28 तक का यह कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरानयूनाइटेड नेशंसके साथ होने वाली बैठक में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2015 4:17 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिलिकॉन वैली का दौरा करेंगे इस दौरान वह स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में संबोधन भी करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दौरा सितंबर में होगा.अमेरिका में यह दौरा सितंबर 23 से लेकर 28 तक का यह कार्यक्रम रखा गया है. इस दौरानयूनाइटेड नेशंसके साथ होने वाली बैठक में भी हिस्सा लेंगे.

23 और 25 सितंबर को प्रधानमंत्री न्यूयार्क में होंगे. उसके बादवे सन फ्रांसिस्कों जायेंगे, जहां वेबे एरिया के दो दिनों के दौरे पर होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां अभी से शुरू हो गयी है. सिलिकॉन वैली का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण होगा. यहां टेक्नोलॉजी हब को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री गूगल के दफ्तर का भी दौरा करेंगे और प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 28 सिंतबर को न्यूयॉर्कवापस आयेंगे.वे वहां अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

Next Article

Exit mobile version