मुंबई : बम्बई उच्च न्यायालय परिसर में बम रखे होने की एक अज्ञात फोनकाल आने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक फर्जी फोन था. संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) देवेन भारती ने बताया, आज सुबह उच्च न्यायालय में पुलिस एक्सटेंशन लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें उच्च न्यायालय परिसर में बम रखे होने का दावा किया गया था. एहतियात के तौर पर हमने उच्च न्यायालय इमारत में तलाशी की.
पुलिस ने बताया कि फोन आने के तुरंत बाद पुलिसकर्मी दो खोजी कुत्तों के साथ हरकत में आ गए और दोपहर करीब 12 बजे न्यायमूर्ति वी. एम. कानाडे और बी. पी. कोलाबावल्ला की खंडपीठ के अदालत कक्ष की जांच की, लेकिन वहां कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. सुबह 11 बजे अदालती कार्यवाही के लिए आए दोनों न्यायाधीश अपने कक्ष से बाहर चले गए ताकि पुलिसकर्मी वहां जांच कर सकें.
यह पूछे जाने पर कि क्या फोन करने वाले ने विशेष तौर पर यह बताया था कि बम न्यायमूर्ति कानाडे के अदालत कक्ष में रखा गया गया है, इस पर भारती ने बताया, नहीं, यह एक आम सूचना थी, जिसमें उच्च न्यायालय में बम रखे जाने की बात कही गई थी.
न्यायमूर्ति कानाडे ने गौमांस पर प्रतिबंध, नेस्ले मैगी मामला, बेस्ट बेकरी अभियुक्तों की दोषसिद्धि, हाजी अली में महिलाओं के प्रवेश जैसे कई संवेदनशील मामलों से संबंधित कई याचिकाओं पर सुनवाई की है.