21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआई ने व्यापमं घोटाले में तीन और मामले दर्ज किये

नयी दिल्ली : सीबीआई ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा कराई गयी परीक्षाओं में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आज तीन और प्राथमिकी दर्ज करायीं. आज की तीन प्राथमिकियों के साथ सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकियों की संख्या 56 हो गयी है. सीबीआई ने प्री मेडिकल परीक्षा (पीएमटी), 2004 में कथित तौर पर अभ्यर्थी […]

नयी दिल्ली : सीबीआई ने मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा कराई गयी परीक्षाओं में कथित भ्रष्टाचार के मामले में आज तीन और प्राथमिकी दर्ज करायीं. आज की तीन प्राथमिकियों के साथ सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकियों की संख्या 56 हो गयी है. सीबीआई ने प्री मेडिकल परीक्षा (पीएमटी), 2004 में कथित तौर पर अभ्यर्थी की जगह दूसरे लोगों द्वारा परीक्षा देने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया वहीं दूसरी प्राथमिकी पीएमटी, 2005 के दौरान इस तरह के मामले में 11 लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी.

सीबीआई प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि एजेंसी ने तीसरा मामला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 2012 में कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया. उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर सीबीआई ने उन कथित प्राथमिकियों पर जांच संभाल ली है जो पहले मध्य प्रदेश पुलिस ने दर्ज कराई थीं. बाकी मामलों को संभालने की प्रक्रिया चल रही है. व्यापमं मामला बहुत तेजी से बडा राजनीतिक मुद्दा बनता गया और ललितगेट तथा व्यापमं मुद्दे पर विपक्ष के प्रदर्शन जारी रहने के चलते आज भी लोकसभा की कार्यवाही ठप रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें