15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलवामा में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लश्कर का कमांडर सहित दो आतंकी ढेर

श्रीनगर : सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादियों को खदेडने के लिए दक्षिण कश्मीर में चलाया गया अभियान आज सुबह फिर शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि छिपे हुए उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह भारी गोलीबारी हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा तैयबा का एक टॉप […]

श्रीनगर : सुरक्षा बलों द्वारा उग्रवादियों को खदेडने के लिए दक्षिण कश्मीर में चलाया गया अभियान आज सुबह फिर शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि छिपे हुए उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज सुबह भारी गोलीबारी हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों की कार्रवाई में लश्कर ए तैयबा तैयबा का एक टॉप कमांडर मारा गया.साथ ही एक अन्य आतंकवादी भी ढेर हुआ है. यानी अब तक सुरक्षा बलों को दो आतंकियों को मार गिराने में कामयाबी मिली है.
जिले के रतनीपुरा इलाके में उग्रवादियों की मौजूदगी के बारे में पक्की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सेना के एक संयुक्त दल ने कल शाम में इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान छिपे हुए उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड शुरू हो गयी. ताजा रिपोर्ट आने तक गोलीबारी जारी थी. इस बीच आज सुबह मुठभेड फिर शुरू होने के बाद रतनीपुरा के आस-पास के इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस के मुताबिक मुठभेड स्थल के आस-पास कुछ युवकों ने सुरक्षा बलों पर मामूली पथराव भी किया. पुलिस ने बताया कि ताजा रिपोर्ट आने तक विरोध प्रदर्शन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें