यदि मैं भाजपा में ही रहता, तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते : वाघेला

अहमदाबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वघेला ने आज दावा किया कि यदि वह भाजपा में ही रहते तो संभवत: नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. नब्बे के दशक में भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले वाघेला ने आज उपरोक्त दावा किया. खबरों के मुताबिक, भाजपा की आंतरिक बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2015 10:49 PM

अहमदाबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वघेला ने आज दावा किया कि यदि वह भाजपा में ही रहते तो संभवत: नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. नब्बे के दशक में भाजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस का दामन थामने वाले वाघेला ने आज उपरोक्त दावा किया. खबरों के मुताबिक, भाजपा की आंतरिक बैठक में मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल ने कहा कि वाघेला यदि भाजपा में होते तो वह अभी गुजरात के मुख्यमंत्री होते, वाघेला इसी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

गांधीनगर में संवाददाताओं से वाघेला ने कहा, मैं उनसे (आनंदीबेन) सहमत हूं. यदि मैंने भाजपा में ही रहता, तो सर (मोदी) कभी प्रधानमंत्री और पटेल हमारी (गुजरात) मुख्यमंत्री नहीं बन पाती. उन्होंने कहा, लेकिन मैं सत्ता के लिए सार्वजनिक जीवन में नहीं हूं. यह आता-जाता रहता है.

गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता वाघेला ने कहा, दरअसल पटेल कहना चाहती थीं कि, जिसने भी भाजपा का दामन छोड़ा है, वह अच्छी स्थिति में नहीं है. लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जब मैं पार्टी में शामिल हुआ तो मुझे, सर्वाधिकार के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया. उन्होंने कहा, मैं बिना लॉबिंग के पूर्ववर्ती संप्रग सरकार में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री था.

Next Article

Exit mobile version