13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, पुंछ सेक्टर में रातभर की फायरिंग

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में रातभर फायरिंग की गयी जिसका जवाब भारतीय जवानों ने भी दिया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार सुबह जानकारी दी. यह फायरिंग मंगलवार रात 9 बजे […]

जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में रातभर फायरिंग की गयी जिसका जवाब भारतीय जवानों ने भी दिया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार सुबह जानकारी दी. यह फायरिंग मंगलवार रात 9 बजे शुरू हुई जो सुबह चार बजे तक चली.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को120 मिमी के मोर्टार और स्वचालित हथियारों से एलओसी पर पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर निशाना बनाते हुए फायरिंग की. पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात 9.00 बजे गोलीबारी शुरू हुई जो बुधवार तड़के 4.00 बजे तक की गयी.

अगस्त महीने में जम्मू क्षेत्र में अब तक संघर्षविराम का 21 बार उल्लंघन हो चुका है. गोलीबारी और गोलाबारी लगभग रोजाना हो रही है. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर सब्जियां और बालकोट सेक्टरों में अग्रिम चौकियों पर रातभर छोटे हथियारों से गोलीबारी की और 120 एमएम तथा 61 एमएम के मोर्टार दागे.’ पाकिस्तानी सैनिकों ने रात नौ बजे से आज सुबह तक सब्जियां सेक्टर में स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की और 120 एमएम के मोर्टार दागे तथा बालकोट सेक्टर में 61 एमएम के मोर्टार दागे.

प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने करारा जवाब दिया. पाकिस्तानी सेना ने 11 अगस्त को संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन किया था और पुंछ जिले की कृष्णाघाटी तथा राजौरी जिले के भीमभर गली सेक्टर में अकारण गोलीबारी की थी. जुलाई में पाकिस्तान ने संघर्षविराम का 19 बार उल्लंघन किया था जिसमें तीन जवानों सहित चार लोग मारे गए थे और 14 अन्य घायल हुए थे. नौ अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर हमीरपुर-बालकोट सेक्टर में अग्रिम भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था जिसका भरतीय सेना ने जवाब दिया था. पुंछ जिले के हमीरपुर, कृष्णाघाटी और सब्जियां सेक्टरों को पाकिस्तानी सैनिक पिछले तीन दिन से निशाना बना रहे हैं. इसकी आड में संभवत: वे सीमा पार से घुसपैठ कराना चाहते हैं.

पाकिस्तानी सैनिकों ने नौ अगस्त को पुंछ के मंडी-सब्जियां क्षेत्र में भारत की अग्रिम चौकियों पर स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे. सात अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में गांवों और अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की थी जिसमें सेना का एक जवान घायल हो गया था. छह अगस्त को पाकिस्तानी सैनिकों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की थी और रॉकेट प्रक्षेपित ग्रेनेड तथा मोर्टार दागे थे. पाकिस्तानी सैनिकों ने पांच अगस्त को संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन किया था और अग्रिम चौकियों तथा गांवों को निशाना बनाया था जिसमें तीन आम नागरिक घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें