नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार के निजी सहायक दीपक शर्मा को दुकानदारों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस आज उन्हें अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेने की मांग करेगी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी अजय कुमार ने कहा है कि दीपक शर्मा की गिरफ्तारी पुख्ता प्रमाण के आधार पर की गयी है.
Advertisement
अरविंद केजरीवाल के विधायक का निजी सहयोगी वसूली के आरोप में गिरफ्तार
नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के विधायक मनोज कुमार के निजी सहायक दीपक शर्मा को दुकानदारों से अवैध वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस आज उन्हें अदालत में पेश करेगी और रिमांड पर लेने की मांग करेगी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी अजय कुमार ने कहा है […]
इस मामले में एक स्टिंग ऑपरेशन भी दुकानदारों ने किया है, जिसमें शर्मा की पत्नी पर भी वसूली का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस वीडियो का वॉयस सैंपल टेस्ट कर इस मामले में आगे बढेगी.
पुलिस ने बताया है कि दीपक शर्मा राशन दुकानदारों को छापा मरवाने की धमकी देते थे और इससे बख्श देने के लिए उनसे पैसे की मांग करता थे. पुलिस ने कहा है कि यह आरोप जांच में भी सामने आ गयी है.
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी अरविंद केजरीवाल के कई विधायक व राजनीतिक सहयोगी विवादों व थाने कोर्ट के चक्कर में पडते रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement