14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुषमा स्वराज ने सदन मे दिया जवाब, मेरी बेटी ने ललित मोदी से एक पैसा नहीं लिया

3.25PM कांग्रेस के सात सवालों के जवाब सुषमा ने दिया कहा, आपके उठाये सवाल आपकी पूर्व सरकार के फैसले को बताती है. हम जब से आये हैं काम कर रहे हैं. ईडी भी काम कर रही है 3.23PM पी चिदंबरम ने यह सवाल मल्लिकार्जुन खड़गे को लिख कर दिया है. वही सवाल सदन में पूछे […]

3.25PM

कांग्रेस के सात सवालों के जवाब सुषमा ने दिया कहा, आपके उठाये सवाल आपकी पूर्व सरकार के फैसले को बताती है. हम जब से आये हैं काम कर रहे हैं. ईडी भी काम कर रही है

3.23PM

पी चिदंबरम ने यह सवाल मल्लिकार्जुन खड़गे को लिख कर दिया है. वही सवाल सदन में पूछे जा रहे हैं. मैं इस मामले में सदन में जवाब देना चाहती थी

3.21PM

चिंदबरम चाहते थे कि ललित मोदी पर कार्रवाई हो लेकिन इसमें कांग्रेस में दो फांड़ थी इसलिए कार्रवाई नहीं की गयी. ईडी भी शांत रहा

3.20PM

कांग्रेस मुझसे पूछ रही है कि उसे नागरिकता कैसे मिली इसका जवाब आप दीजिए क्योंकि उसी दौरान उसे नागरिकता मिली.

3.10PM

सुषमा स्वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार की छुट्टी में अपने परिवार का इतिहास पढ़े और अपनी मां से सवाल करें.

3.06PM

सुषमा स्वराज ने आगे आरोप लगाया कि एंडरसन को यहां से भगाने के पीछे एक सौदा था कि वहां राजीव गांधी का एक दोस्त अमेरिका जेल में बंद था उसे 11 जून 1985 को बचपन का दोस्त आदिम शहरयार को भारत लाया गया

3.05PM

सुषमा स्वराज ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह की किताब का हवाला दिया जिसमे उन्होंने एंडरसन को भगाने की पूरी चर्चा थी.

3.04 PM

सुषमा ने कहा, मैं राहुल गांधी के उन सवालों का जवाब देना चाहता हूं जिसमें उन्होंने कहा कि एक भगोड़ा को भगाने में मदद की वो हमने नहीं की. हमने छुपकर कोई काम नहीं किया. कांग्रेस सरकार ने ऐसे कई काम किये हैं. भोपाल गैस त्रासदी के दोषी को किसने भगाया. एंडरसन को भगाया गया

3.03PM

मेरे पति ने एक नया पैसा पास्पोर्ट केस में नहीं मिला.

3.02PM

इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा, इस मामले को बेजवह बढ़ाया जा रहा है. मेरी बेटी ने ललित मोदी से एक रूपया नहीं लिया. मेरे पति ललित मोदी के पास्पोर्ट मामले के वकील नहीं थे

3.00PM

ललित मोदी की मदद करने के आरोप में सुषमा स्वराज का सदन में बयान जारी

02 : 10 PM

लोकसभा में ‘ललित मोदी’ मामले पर चर्चा के दौरान सोनिया गांधी पर निजी टिप्पणी की गयी जिसके बाद यह मुद्दा राज्यसभा में भी उठा. हंगामा होते देख राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गयी. वहीं लोकसभा की कार्यवाही 2 : 45 तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

01 : 50 PM

ललित मोदी मामले पर चर्चा के दौरान लोकसभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया जिसके बाद कार्यवाही 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. इस हंगामे में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हुई और वे वेल पर पहुंच गयीं. सत्ता पक्ष के एक सदस्य की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर कोई टिप्पणी किए जाने पर भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही करीब दो बजे, पौने तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.कांग्रेस ने इस टिप्पणी पर सरकार को माफी मांगने को कहा है.

01 : 30 PM

कांग्रेस ने कहा , हमने ललित मोदी मामले पर प्रधानमंत्री से सात सवाल पूछे है जिसपर जवाब चाहते हैं. राज्यस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला करते हुए खड़गे ने कहा कि ललित मोदी ने खुद कहा है कि उनकी मदद वसुंधरा राजे ने की है. वसुंधरा राजे का नाम आने के बाद लोकसभा में जोरदार हंगामा शुरू हो गया. उन्होंने कहा कि वसुंधरा ने कहा था कि मैंने जो मदद की उसकी जानकारी भारत सरकार को नहीं होनी चाहिए. हम कहना चाहते हैं कि ललित मोदी को जो जान मिली वह राज्यस्थान से मिली.


01 : 22 PM

खड़गे ने कहा भारत सरकार के कहने पर भी ललित मोदी हाजिर नहीं हुए. ललित मोदी ने अपनी पत्नी की बीमारी को प्राथमिकता नहीं दी. उसने बीमारी की बात हमेशा तीसरे नंबर पर रखी. शादी और मुलाकात को उसने प्राथमिकता दी.

01 : 15 AM

देश का 460 करोड़ लेकर भगाने वाले की मदद सुषमा ने की है. ललित मोदी के सुषमा के साथ पैसों का लेनदेन हो सकता हैं. मानवीय आधार पर एक टैक्स चोर की मदद की गयी. सुषमा ने गलती की इसलिए हम इस्तीफा मांग रहे हैं.

01 : 08 PM

खड़गे ने कहा पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने ब्रिटेन को दो बार पत्र लि खा था सरकार में हिम्मत है तो वह पत्र सामने लाये. आरटीआइ में पत्र के बारे में नहीं बताया गया. सुषमा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि परिवार वालों ने एक घोटालेबाज की मदद क्यों की ? मानवीय आधार पर मदद करनी थी तो कानून के हिसाब से मदद करनी चाहिए थी. गलती को छुपाने के लिए ब्रिटेन से मौखिक बातचीत की गयी जिसका रिकार्ड मौजूद नहीं है.

01 : 02 PM

खडगे ने कहा कि विदेश मंत्री ने एक भगोड़े की मदद की. सब जानते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ललित मोदी की मदद की. ललित मोदी पर कई आरोप हैं. आइपीएल घोटाले में उसका नाम है. सुषमा ने पासपोर्ट पर उन्हें चुनौति क्यों नहीं दी.

12 : 52 PM

खड़गे ने कहा स्वार्थी को कभी अपना दोष नहीं दिखता हैं. सरकार मद में है इसलिए विपक्ष को डरा रही है. सदन चलाना सरकार का काम है. सरकार विपक्ष की नहीं सुन रही है. पीएम का चर्चा के दौरान सदन में रहना जरुरी है. पीएम आकर हमारी बात सुने. यदि हम चर्चा करें और वह नहीं सुने तो कोई फायदा होने वाला नहीं है.

12 : 48 PM

ललित मोदी मामले पर कांग्रेस सांसद मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार ने स्पीकर पर दबाव डाला. कांग्रेस के इस आरोप पर सरकार ने आपत्त‍ि जतायी है. खड़गे ने कहा कि हम हंगामे के खिलाफ हैं. यदि पहले ही कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार किया होता तो ऐसा नहीं होता.

12 : 40 PM

ललित मोदी मामले पर चर्चा के लिए पक्ष-विपक्ष तैयार हो गया है. फिलहाल लोकसभा में अहम कागजात रखे जा रहे हैं जिसके बाद बहस शुरू होगी. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने चर्चा के लिए 2 :30 घंटे का समय आवंटित किया है.

12 : 13 PM

विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

12 : 10 AM

कांग्रेस द्वारा कार्य स्थगन प्रस्ताव के नोटिस में ‘‘मोदी गेट’’ शब्द शामिल किए जाने को स्पीकर द्वारा अस्वीकार किए जाने पर हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही लगभग 12 बजकर दस मिनट पर 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी गयी.‘‘मोदी गेट’’शब्द का उपयोग किए जानेपर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन में‘‘मोदी गेट’’शब्द का उपयोग करना उपयुक्त नहीं है. वहीं सुषमा स्वराज ने कहा कि ललित मोदी मामले पर विपक्ष चर्चा कराये मैं रातभर यहां रुकने के लिए तैयार हूं.

11 : 44 AM

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.

11: 40 AM

राज्यसभा में जीएसटी पर हस्ताक्षर अभियान पर जदयू सांसद शरद यादव ने सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यह साबित हो गया है कि सरकार को पूंजीपति चला रहे हैं. हस्ताक्षर अभियान पर उन्होंने कहा कि पूंजीपति सरकार को बाहर से निर्देश दे रहे हैं जो सही नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के 125 करोड़ लोगों ने संसद को चुना है. केवल कुछ पूंजीपति संसद को नहीं चला सकते हैं.

11 : 21 AM लोकसभा अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने कहा, प्रश्नकाल के बाद उन्हें स्थगन प्रस्ताव को अनुमति देने में कोई आपत्ति नहीं है हालांकि अध्यक्ष ने कार्यस्थगन प्रस्ताव के तहत प्रश्नकाल को स्थगित करने की विपक्ष की मांग को अस्वीकार कर दिया.
11 : 17 AM

राज्यसभा में भी विपक्ष का हंगामा लगातार जारी है. विपक्ष सरकार विरोधी नारे लगा रहा है.विपक्ष के हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

11 : 10 AM

कांग्रेस के लोकसभा स्थगन प्रस्ताव पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार है. कांग्रेस सांसद मलिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिना प्रधानमंत्री के किसी बात पर चर्चा नहीं होगी.उन्होंने कहा कि पीएम आयेंगे नहीं ,सुनेंगे नहीं, तो एक्शन कैसे लेंगे.

11 : 05 AM

कांग्रेस ने लोकसभा में व्यापमं मुद्दे और ललित मोदी मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी बिल के मद्देनजर अपना राजगीर (बिहार) दौरा रद्द कर दिया है.

10 : 46 AM

नरेंद्र मोदी सरकार के पास जीएसटी विधेयक को संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने के लिए मात्र दो दिन बचे हुए हैं. इस बिल पर बुधवार को यानी आज राज्यसभा में एक बार फिर बहस होनी है. आपको बता दें कि गुरुवार को संसद का मॉनसून सत्र नवंबर तक के लिए समाप्त हो जाएगा. यदि कांग्रेस का आक्रामक रुख आज भी जारी रहा तो सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें