…तो पूर्व भाजपाई दिग्गज शंकर सिंह बाघेला के पार्टी छोडने के कारण प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे नरेंद्र मोदी!

अहमदाबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व भाजपाई दिग्गज शंकर सिंह बाघेला ने एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर वे भाजपा में होते तो नरेंद्र मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. दरअसल, यह आम धारणा है कि एक समय में दिग्गज भाजपाई व नरेंद्र मोदी के पॉलिटिकल सीनियर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 1:17 PM
अहमदाबाद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व भाजपाई दिग्गज शंकर सिंह बाघेला ने एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर वे भाजपा में होते तो नरेंद्र मोदी कभी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. दरअसल, यह आम धारणा है कि एक समय में दिग्गज भाजपाई व नरेंद्र मोदी के पॉलिटिकल सीनियर रहे शंकर सिंह बाघेला के भाजपा छोडने के बाद नरेंद्र मोदी के लिए रास्ता साफ हुआ और पहले वे गुजरात के मुख्यमंत्री और उस पद पर रहते हुए किये गये अपने कामकाज के कारण बाद में देश के प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए.
दरअसल, बाघेला गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल के द्वारा भाजपा की एक आंतरिक बैठक में कथित रूप से की गयी एक टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. खबरों के अनुसार, आनंदी बेन ने कहा था कि अगर बाघेला भाजपा में होते तो वे गुजरात के मुख्यमंत्री होते. बाघेला ने धीनगर में पत्रकारों से कहा कि अगर मैं बीजेपी में रहता तो सर (नरेंद्र मोदी) कभी प्रधानमंत्री और आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री नहीं बन पातीं. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं सत्ता के लिए सार्वजनिक जीवन में नहीं हूं. यह आता-जाता रहता है.
बाघेला ने पत्रकारों से कहा कि दरअसल, आनंदीबेन यह कहना चाहती थीं कि जिसने भी भाजपा छोडा वह आज अच्छी स्थिति में नहीं है. गुजरात विधानसभा में विपक्ष के नेता बाघेला ने कहा कि जब मैं कांग्रेस में शामिल हुए तो मुझे अधिकार संपन्न प्रदेश अध्यक्ष पार्टी ने बनाया था.

Next Article

Exit mobile version