18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिहाड़ जेल में विचाराधीन कैदी की हत्या

नयी दिल्ली: तिहाड़ जेल परिसर के अति जोखिम वार्ड में पैसे के लेनदेन को लेकर एक विचाराधीन कैदी की उसी कोठरी में रहने वाले अन्य कैदियों ने हत्या कर दी. सूत्रों के बताया कि घटना कल रात की है. दीपक को अति जोखिम वार्ड में उसके साथ बंद चार कैदियों ने कथित रुप से लोहे […]

नयी दिल्ली: तिहाड़ जेल परिसर के अति जोखिम वार्ड में पैसे के लेनदेन को लेकर एक विचाराधीन कैदी की उसी कोठरी में रहने वाले अन्य कैदियों ने हत्या कर दी. सूत्रों के बताया कि घटना कल रात की है. दीपक को अति जोखिम वार्ड में उसके साथ बंद चार कैदियों ने कथित रुप से लोहे की सलाखों, जो उन्होंने जेल में बनी कोठरी की खिडकी से निकाली थी, से मारा.विचाराधीन कैदी को तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया जहां रात 11:30 बजे उसकी मौत हो गई.

सूत्रों ने बताया कि आरोपी सतपाल बेदी, मनप्रीत सिंह, रियाज और सूरज ने लोहे की सलाखों से दीपक को कथित रुप से पीटा क्योंकि दीपक ने उनके मांगने पर उन्हें पैसा नहीं दिया था.
जेल अधिकारी ने बताया कि आरोपी सतपाल को उम्र कैद की सजा मिली हुई हैं. जबकि मनप्रीत के खिलाफ हत्या के दो मामले चल रहे हैं जिनमें से एक हत्या उसने जेल के अंदर ही की है. रियाज के खिलाफ भी हत्या का एक मामला है और सूरज के खिलाफ छह मामले दर्ज हैं.
अधिकारी ने बताया कि संबंधित पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट को दीपक की मौत के सूचना दे दी गई है. हरि नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें