18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता का केंद्र पर हमला कहा, राज्‍यों के विकास के लिए सरकार के पास फंड नहीं

नयी दिल्ली :बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प्रेस कन्‍फ्रेंस में संवाददाताओं से बातचीत में ममता ने कहा कि केंद्र सरकार के पास राज्‍यों के विकास के लिए फंड नहीं है. जब राज्‍यों को फंड की जरुरत होती है तो […]

नयी दिल्ली :बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद प्रेस कन्‍फ्रेंस में संवाददाताओं से बातचीत में ममता ने कहा कि केंद्र सरकार के पास राज्‍यों के विकास के लिए फंड नहीं है. जब राज्‍यों को फंड की जरुरत होती है तो केंद्र सरकार के पास फंड का अभाव हो जाता है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए 7 आरसीआर पहुंची थीं. मुलाकात के बाद प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर बरसीं. ममता बनर्जी के प्रेस कन्‍फ्रेंस में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे. ममता बनर्जी ने अरविंद केजरीवाल को अपना पुराना साथी करार दिया.

ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से बंगाल में आये बाढ़ के बाद राहत पैकेज की मांग की. बंगाल में आये बाढ़ के बाद वहां काफी नुकसान हुआ था .भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दोनों की मुलाकात पर कहा कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने गयी हैं क्योंकि बंगाल में बाढ़ की समस्या है.

गौरतलब है कि ममता मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात की है दोनों मुख्‍यमंत्री के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम दोनों के बीच बैठक काफी अच्‍छी रही. दोनों के बीच राजनीति से जुड़ी कई विषयों पर चर्चा हुई.

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य सरकार और केंद्र सरकार दोनों एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करे तो राज्‍य और भी. विकास कर सकते हैं. वहीं दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक के बाद कहा कि मैं ममता बनर्जी के आवभगत से काफी खुश हुआ. मुझे उनसे मिलकर काफी अच्‍छा लगा. उन्‍होंने कहा जिस तरह से ममता जी ने मुझे लेने के लिए बाहर आयीं और मेरा स्‍वागत किया काफी अच्‍छा लगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर राष्‍ट्र को आगे ले जाना है तो कई मुद्दों पर हमें एकसाथ आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें