चक्रवात के डर से सुरक्षित जगहों पर जा रहे हैं लोग

श्रीकाकुलम : चक्रवात ‘फैलिन’ के मद्देनजर श्रीकाकुलम जिले से करीब 52,000 स्थानीय लोगों को आज बाहर निकाल लिया गया और 25,000 लोगों को आश्रय शिविरों में रखा गया है. चक्रवात के आज शाम तट पर पहुंचने की आशंका है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ नौसेना और तटरक्षक बलों के अलावा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2013 10:47 AM

श्रीकाकुलम : चक्रवात ‘फैलिन’ के मद्देनजर श्रीकाकुलम जिले से करीब 52,000 स्थानीय लोगों को आज बाहर निकाल लिया गया और 25,000 लोगों को आश्रय शिविरों में रखा गया है. चक्रवात के आज शाम तट पर पहुंचने की आशंका है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ नौसेना और तटरक्षक बलों के अलावा, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के पांच दल आपातकाल की स्थिति में कार्रवाई के लिए पहले ही तैयार हैं.’’नौसेना और तटरक्षक बलों को आपातकाल में अतिरिक्त मदद के लिए रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि सीमांध्र में विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन की पहले ही मदद कर रहे बीएसएफ और सीआरपीएफ के जवानों को भी आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए बुलाया गया है.

चक्रवात जब तट पार करेगा तो ओडिशा समेत पूर्वी तट के हिस्सों पर 100..160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है. विजयनगरम के कलेक्टर कांतिलाल डांडे ने बताया कि जिन स्थानों को खतरा है वहां से 10,000 से 15000 लोगों को निकाला गया है और मिनट दर मिनट हालात पर नजर रखी जा रही है. चक्रवात के दौरान 25 गांवों के लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

Next Article

Exit mobile version