”अमेरिका ने सबसे अधिक वीजा भारतीयों को दिए”

नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियों द्वारा अमेरिकी वीजा प्रणाली को लेकर चिंताए जताए जाने के बीच अमेरिका ने आज कहा कि उसने किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक संख्या में वीजा भारतीयों को जारी किए हैं. अमेरिका के व्यापार उपमंत्री स्टीफन एम सेलिग ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 6:52 PM

नयी दिल्ली : भारतीय कंपनियों द्वारा अमेरिकी वीजा प्रणाली को लेकर चिंताए जताए जाने के बीच अमेरिका ने आज कहा कि उसने किसी भी अन्य देश की तुलना में सबसे अधिक संख्या में वीजा भारतीयों को जारी किए हैं.

अमेरिका के व्यापार उपमंत्री स्टीफन एम सेलिग ने यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, भारत को दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक वीजा प्रदान किए गए हैं. अमेरिकी सरकार द्वारा जारी सभी अल्पकालिक वीजा में से 65-66 प्रतिशत भारतीय नागरिकों को जारी किए गए.

उन्होंने कहा कि अमेरिका की सरकार अमेरिकी वीजा की मांग को पूरा करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करती रहेगी. उन्होंने कहा, मेरी राय में हमने इस दिशा में काफी प्रगति की है. उल्लेखनीय है कि भारतीय आईटी कंपनियां अमेरिका द्वारा वीजा शुल्कों में बढोतरी तथा भारतीय आईटी कंपनियों के खारिज किए जाने वाले वीजा आवेदनों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताती रहती हैं.
भारत व अमेरिका में पहला उच्च स्तरीय रणनीतिक व वाणिज्यिक संवाद (एसएंडसीडी) अगले महीने वाशिंगटन में होगा. सेलिग इस आयोजन की तैयारियों के सिलसिले में यहां वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया से मुलाकात करने आए हैं.

Next Article

Exit mobile version