16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी की पर्ची सोशल मीडिया पर वायरल

नयी दिल्ली : एक बार फिर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी चर्चे में आ गये हैं लेकिन इस बार वे अपने पर्चे के कारण सुर्खियों में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक पर्चा वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह पर्चा राहुल गांधी के हाथों में है जो उन्होंने कल […]

नयी दिल्ली : एक बार फिर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी चर्चे में आ गये हैं लेकिन इस बार वे अपने पर्चे के कारण सुर्खियों में हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया में एक पर्चा वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि यह पर्चा राहुल गांधी के हाथों में है जो उन्होंने कल सदन में लेकर आया था जिसमें कुछ लिखा हुआ दिख रहा है. इस पर्चे में राहुल गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर हमले के लिए तथ्‍य लिखकर लाये थे.

बुधवार को राहुल गांधी की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी जिसमें वे सदन में झपकी लेते दिख रहे हैं. इस तस्वीर में कांग्रेस सांसद मल्ल‍िकार्जुन खड़गे ललित मोदी मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर हमला बोलते दिख रहे हैं. वहीं उनके पीछे बैठे राहुल गांधी झपकी लेते पाये गये.

आपको बता दें कि बुधवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ललित मोदी प्रकरण पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आरोपों, सवालों का करारा जवाब दिया. राहुल गांधी ने कहा कि कल सुषमा स्वराज मुझसे मिलीं, तो मेरा हाथ पकड कर बोला, बेटा मुझसे क्यों गुस्सा हो. तब मैंने उन्हें कहा कि मैं गुस्सा नहीं हूं, सच बोल रहा हूं. राहुल गांधी ने सदन में बैठी सुषमा स्वराज की ओर इशारा करते हुए कहा कि मेरे इस जवाब से उन्होंने आंखें नीची कर ली थी.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय देश की जनता से वादा किया था कि हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये आयेंगे. उन्होंने कहा था कि न खाउंगा और न खाने दूंगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुप नहीं रहेगी, बोलती रहेगी. उन्होंने कहा कि सवाल क्या है? सवाल यह है कि आइपीएल इस देश में सेंटर ऑफ काला धन इन इंडिया है और ललित मोदी इस देश में सिंबल ऑफ काला धन इंडिया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें