केदारनाथ मंदिर पर आयी आपदा है त्रिपुरा में पूजा पंडालों का विषय
अगरतला : त्रिपुरा में पूजा पंडाल के विषयों पर आधारित रहने की परंपरा रही है तथा कम से कम तीन पूजा पंडालों में केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में हाल में बाढ़ से हुई तबाही का चित्रण किया गया है. पोलेस्टर क्लब पूजा कमेटी के सचिव दीपक आचार्य ने कहा, ‘‘हमने हाल में बाढ़ में तबाह हुए […]
अगरतला : त्रिपुरा में पूजा पंडाल के विषयों पर आधारित रहने की परंपरा रही है तथा कम से कम तीन पूजा पंडालों में केदारनाथ मंदिर क्षेत्र में हाल में बाढ़ से हुई तबाही का चित्रण किया गया है.
पोलेस्टर क्लब पूजा कमेटी के सचिव दीपक आचार्य ने कहा, ‘‘हमने हाल में बाढ़ में तबाह हुए हिंदुओं के पवित्र धाम केदारनाथ मंदिर क्षेत्र को चुना है क्योंकि वह त्रसदी अभी भी लोगों की स्मृति में ताजा है.’’जयनगर जुबा संस्था में पंडाल भी केदारनाथ विषय पर बना है जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
पूजा कमेटी के सचिव जयंत भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमने उत्तराखंड में बाढ़ को दिखाने के लिए अपने पूजा पंडाल के सामने स्थित बड़े तालाब का इस्तेमाल किया.’’शांतिकामी संघ ने भी अपने पूजा पंडाल में उत्तराखंड में तबाही को दिखाया है.