मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक व्यक्ति ने किया दुकानदार पर तलवार से हमला, देखें वीडियो
मुंबई : मुंबई में 11 अगस्त की रात को आठ बजकर 26 मिनट पर एक ऐसी घटना हुई, जिससे लोग स्तब्ध हैं. मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक दुकान में काउंटर पर बैठे व्यक्ति पर एक आदमी तलवार से लगातार हमले करता है. लेकिन काउंटर पर खड़ा एक ग्राहक उसे बचा लेता है और […]
मुंबई : मुंबई में 11 अगस्त की रात को आठ बजकर 26 मिनट पर एक ऐसी घटना हुई, जिससे लोग स्तब्ध हैं. मुंबई के भीड़भाड़ वाले इलाके में एक दुकान में काउंटर पर बैठे व्यक्ति पर एक आदमी तलवार से लगातार हमले करता है. लेकिन काउंटर पर खड़ा एक ग्राहक उसे बचा लेता है और हमलावर को नियंत्रित कर दुकान से बाहर ले जाता है. इस बीच जिस व्यक्ति पर हमला हुआ था, वह चिल्लाकर अपने दुकान के कर्मचारियों से उसे भगाने के लिए कहता है.
Goon attacks shopkeeper with sword in Mumbai,customer protects shopkeeper against the attack pic.twitter.com/JGrAr5MnMz
— ANI (@ANI) August 13, 2015
तभी एक आदमी दुकान के अंदर से दौड़कर आता हैऔर हमलावर को पकड़कर ले जाता है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मुंबई के किस इलाके में यह घटना हुई, लेकिन यह इलाका भीड़भाड़वाला है. दुकान के बाहर लोग-आते जाते हुए दिख रहे हैं.यह तमाम दृश्य दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुआ है.