लोकसभा अध्यक्ष की गलती से सदन में गूंजा ठहाका
नयी दिल्ली : लोकसभा का मॉनसून सत्र हंगामा भरा रहा लेकिन उसके अंतिम दिन सुमित्रा महाजन की छोटी से भूल के कारण सदन में हंसी की लहर दौड़ गयी. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उमा भारती को गलती से श्रीमती कह कर संबोधित कर दिया. इस संबोधन पर उमा भारती ने तुरंत टोका और कहा […]
नयी दिल्ली : लोकसभा का मॉनसून सत्र हंगामा भरा रहा लेकिन उसके अंतिम दिन सुमित्रा महाजन की छोटी से भूल के कारण सदन में हंसी की लहर दौड़ गयी. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उमा भारती को गलती से श्रीमती कह कर संबोधित कर दिया. इस संबोधन पर उमा भारती ने तुरंत टोका और कहा कि अध्यक्ष साहिबा मैंने अबतक विवाह नहीं किया है और ना ही अब इसकी संभावना है.
इसके बाद सदन में हंसी गुंजने लगी. सुमित्रा महाजन को भी अपनी गलती का अहसास हुआ और तुरंत उन्होंने माफी मांगते हुए सॉरी कहा, लेकिन इस मौके पर वह अपनी हंसी नहीं रोक पायी हंसते हुए कहा सौरी, सौरी आई एस सौरी. उमा ने भी इस वाकये को हल्के में लिया और कहा कि मेरी शादी होने की संभावना नहीं हैं क्योंकि मैंने सन्यास ले लिया है.