एफटीआई विवाद को राष्ट्रपति तक लेकर पहुंचे राहुल गांधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एफटीआई के विवाद को अब राष्ट्रपति तक लेकर पहुंचे गये है. राहुल गांधी के साथ एफटीआई के कई छात्र मौजूद थे. राष्ट्रपति से राहुल गांधी ने एफटीआई विवाद में हस्तक्षेप की मांग की और बताया कि कैसे सरकार इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. सरकार छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 2:56 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एफटीआई के विवाद को अब राष्ट्रपति तक लेकर पहुंचे गये है. राहुल गांधी के साथ एफटीआई के कई छात्र मौजूद थे. राष्ट्रपति से राहुल गांधी ने एफटीआई विवाद में हस्तक्षेप की मांग की और बताया कि कैसे सरकार इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए है. सरकार छात्रों के विरोध को नजरअंदाज कर रही है.

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, सरकार इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं कर रही है. राहुल ने कहा, हम इस पूरे मसले को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहते सरकार को छात्रों की मांग पर ध्यान देना चाहिए. देश में कई ऐसे संस्थान है जो योग्यता के आधार पर विकसित किये गये हैं सरकार अब इस तरह के कदमों से उन्हें बर्बाद कर रही है.
यह दूसरी बार है जब राहुल गांधी एफटीआई के छात्रों के साथ नजर आये हैं. इससे पहले राहुल गांधी ने एफटीआई छात्रों की बात सुनी थी और सभी के साथ बैठकर बात की थी. इतना ही नहीं उन्होंने यकीन दिलाया था कि छात्रों की इस समस्या के साथ कांग्रेस पार्टी खड़ी है उन्होंने कहा था कि सरकार इस तरह के कदमों को उठाकर आरएसएस का एजेंडा पूरे देश में लागू करना चाहती है.
गौरतलब है कि एफटीआई में छात्रों का एक समूह अभिनेता व भाजपा सदस्य गजेंद्र चौहान की नियुक्ति को लेकर इसके विरोध में खड़ा है. छात्र बहुत पहले से मांग कर रहे हैं कि गजेन्द्र चौहान को इस पद से हटाकर किसी योग्य व्यक्ति को इस पद पर बैठाया जाए

Next Article

Exit mobile version