राधे मां ने खोला ”मिनी स्‍कर्ट” पहनने का राज कहा, इसमें अश्लीलता क्‍या है ?

मुंबई : खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनपर मुंबई की एक महिला ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. राधे मां पर महिला ने अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया है. राधे मां पर आरोप है कि वह बॉलीवुड गानों पर नाचती हैं. राधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 4:00 PM

मुंबई : खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां इन दिनों काफी चर्चा में हैं. उनपर मुंबई की एक महिला ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. राधे मां पर महिला ने अश्लीलता फैलाने का भी आरोप लगाया है. राधे मां पर आरोप है कि वह बॉलीवुड गानों पर नाचती हैं. राधे मां के खिलाफ महिला ने मुंबई में पुलिस थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है.

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू भी कर दी है. इधर राधे मां ने अपने उपर लगाये जा रहे सारे आरोपों को गलत बताया है. उन्‍होंने अंग्रेजी अखबार टाइम्‍स ऑफ इंडिया को दिये साक्षात्‍कार में इस बात का भी खुलासा किया कि उनके मेकअप और मिनी स्‍कर्ट पहनने के पीछे क्‍या है राज.

राधे मां ने बताया कि वह मेकअप और ड्रेस अपनी इच्‍छा के अनुसार नहीं करती हैं. बल्कि वो सारे काम अपने भक्‍तों की इच्‍छा के अनुसार करते हैं. राधे मां ने मिनी स्‍कर्ट वाले फोटो विवाद पर कहा कि मेरे भक्‍त मेरा मेकअप करते हैं, उन्‍होंने मिनी स्‍कर्ट पहनने को बोला तो मैंने पहन लिया. इसमें अश्लिलता क्‍या है.

राधे मां ने कहा, मैं एक फैमली के साथ घुमने गयी थी, मेरे भक्‍तों ने मेरे लिए मिनी स्‍कर्ट खरीदी और उनकी इच्‍छा हुई कि मैं वो ड्रेस पहनूं. तो मैंने वो ड्रेस पहन लिया. मिनी स्‍टर्क में अश्लीलता क्‍या है. इधर राधे मां का मामला कोर्ट तक पहुंच गयी है. हालांकि उन्‍हें कोर्ट की ओर से राहत मिलती नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version