नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भी केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा. आज भी उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रहीं. राहुले ने संसद के बाहर मीडियावालों से बाजचीत में कहा कि लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोडी डरते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के पास मौका है ललित मोदी को पकड़ कर देश लाने का. ललित मोदी को पकड़ें और क्रिकेट का सफाई करें.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अग पता चल गया है कि मोदी जी डरते हैं. हम उनको यूं ही डराते रहेंगे.
Advertisement
नरेंद्र मोदी पहले लगते थे दमदार, पर अब उनमें दम नहीं है : राहुल गांधी
नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भी केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा. आज भी उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रहीं. राहुले ने संसद के बाहर मीडियावालों से बाजचीत में कहा कि लगता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोडी डरते हैं. उन्होंने कहा कि मोदी जी के पास मौका […]
ललित मोदी प्रकरण में सरकार के बचाव को सिरे से खारिज करते हुए राहुल गांधी ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर तीखा प्रहार किया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष आईपीएल के पूर्व आयुक्त को भारत वापस लाने की चुनौती पेश की. अपने पिता राजीव गांधी के खिलाफ लगाए गए सुषमा स्वराज के आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश की न्यायिक प्रणाली से पूर्व प्रधानमंत्री निर्दोष साबित हुए हैं. उन्होंने दावा किया कि दूसरी ओर सुषमा और वित्त मंत्री अरुण जेटली कल संसद के नेटवर्क का बचाव कर रहे थे.
राहुल ने आरोप लगाया कि ललित मोदी राजनीतिक व्यवस्था और कालेधन के बीच की अहम कडी हैं.कांग्रेस नेता ने जोर दिया कि उनकी पार्टी इस मुद्दे पर दबाव जारी रखेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह भयभीत हो गए हैं. राहुल गांधी ने आज संसद भवन परिसर में सरकार के खिलाफ कांग्रेस के धरने का भी नेतृत्व किया. इस धरने में तृणमूल कांग्रेस और वामदलों के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कल लोकसभा में दिए सुषमा स्वराज के बयान को सिरे से खारिज करते हुए सवाल किया अगर यह पूरी तरह से मानवीय दृष्टिकोण का भी मामला था, जैसा कि वह दावा कर रही हैं, तो उन्होंने जो कुछ किया, उसे आखिर छिपाया क्यों.
प्रधानमंत्री और आईपीएल के पूर्व आयुक्त के मोदी उपनाम पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह नरेन्द्र मोदी से कहते हैं कि वह ललित मोदी को पकडे और उसे भारत वापस लाएं. उन्होंने कहा, मैं यह बात मोदीजी से कहता हूं कि उनके पास अवसर है. ललित मोदी को वापस लाएं और क्रिकेट को साफ सुथरा बनाएं. भारत आपको (प्रधानमंत्री) मौका दे रहा है. आपकी अभी विश्वसनीयता है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कई लोग सोचते हैं कि मोदीजी में साहस है, कुछ लोग मानते हैं कि उनमें ऐसा नहीं है. अगर आप ललित मोदी को वापस नहीं लाते हैं, तब आप ऐसे लोगों को ललित मोदी का बचाव करने का मौका देते हैं जैसे सुषमाजी ने किया. हम समझते हैं कि प्रधानमंत्री भयभीत हो गए हैं. उन्होंने कहा, हम ललित मोदी को वापस लाने के लिए दबाव बनाना जारी रखेंगे और जो भी गंदगी क्रिकेट में जमा हुई है, उसे साफ करने के लिए. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भूमि विधेयक के मुद्दे पर सरकार के अपने रुख से पीछे हटने का भी जिक्र किया.
सुषमा स्वराज के उस आरोप पर कि बोफोर्स के आरोपी ओत्तावियो क्वात्रोक्की और भोपाल गैस मामले में आरोपी वारेन एंडरसन को भारत से भगाने में तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा कथित मदद की गई, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि भारत की न्यायिक प्रणाली से उनके पिता 30 साल पहले निर्दोष निकले लेकिन उनके प्रतिद्वन्द्वी अभी भी उन मुद्दों को उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पडेगा. मैं यहां देश को आरएसएस और मोदी से बचाने के लिए आया हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement