नयी दिल्ली : भारतीय विदेश मंत्रालय ने मीडिया में आ रही उन खबरों को खारिज किया है कि पाकिस्तान के साथ एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार) स्तर की वार्ता 23 तारीख को तय हो गयी है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि उफा में दोनों देशों के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व नवाज शरीफ के बीच हुई मुलाकात के दौरान यह तय हुआ था कि दोनों देश के एनएसए नयी दिल्ली में मिलेंगे और आतंकवाद, सुरक्षा सहित तमाम विवादित मुद्दों पर बातचीत करेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर डॉट कॉम पहले ही यह खबर दे चुका है कि एनएसए स्तर की वार्ता को टालने के लिए पाकिस्तान की सरकार पर वहां की सेना व खुफिया एजेंसी आइएसआइ दबाव बना रही है.