पाक ने की भारतीय मछुआरे की हत्या
अहमदाबाद: गुजरात के जखाउ तट के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने एक भारतीय मछुआरे की हत्या कर दी और 30 अन्य को कथित तौर पर अगवा कर लिया. मछुआरों के संगठन ‘पोरबंदर बोट’ के उपाध्यक्ष मनीष लोधारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘पाकिस्तान एजेंसी के लोगों ने ‘धनवती’ नौका पर कल […]
अहमदाबाद: गुजरात के जखाउ तट के निकट अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी ने एक भारतीय मछुआरे की हत्या कर दी और 30 अन्य को कथित तौर पर अगवा कर लिया.
मछुआरों के संगठन ‘पोरबंदर बोट’ के उपाध्यक्ष मनीष लोधारी ने पीटीआई को बताया, ‘‘पाकिस्तान एजेंसी के लोगों ने ‘धनवती’ नौका पर कल सुबह अंधाधुंध गोलीबारी की. इस घटना के समय मछुआरे अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मछलियां पकड़ रहे थे.’’ उन्होंने कहा कि गोलीबारी में नोरान सोसा नामक मछुआरे की मौत हो गई. इस घटना की जानकारी आज सुबह उस वक्त मिली जब सोसा के शव के साथ नौका पोरबंदर के तट के निकट पहुंची.
घटना के समय नौका पर मौजूद रहे एक मछुआरे मगन सोसो ने कहा, ‘‘जब हम अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे तभी पाकिस्तानी एजेंसी की नौका वहां आई और वे लोग हम पर गोलीबारी करने लगे. हम भागने में सफल रहे, लेकिन हमारा एक साथी मछुआरा मारा गया.’’ लोधारी ने कहा,‘‘पाकिस्तानी एजेंसी के लोगों ने पांच नौकाओं पर सवार 30 अन्य मछुआरों को अगवा कर लिया.’’