हिमाचल प्रदेश : बस दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, आठ घायल
चंबा : चंबा जिले में चंबा किलाड मार्ग पर गुरूवार को एक बस खाई में गिर गयी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बैरागढ के निकट उस वक्त हुई जब हिमाचल सडक परिवहन निगम :एचआरटीसी: की एक बस तीखा मोड़ पार कर रही थी. इस दुर्घटना में दो महिलाओें […]
चंबा : चंबा जिले में चंबा किलाड मार्ग पर गुरूवार को एक बस खाई में गिर गयी जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बैरागढ के निकट उस वक्त हुई जब हिमाचल सडक परिवहन निगम :एचआरटीसी: की एक बस तीखा मोड़ पार कर रही थी. इस दुर्घटना में दो महिलाओें और एक बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये.
बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस का चालक हेमराज बस को एक तीखे मोड पर सही तरीके से घुमा नहीं सका और बस खाई में गिर गई. दुर्घटना चंबा शहर मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी पर हुई. इस बस में 17 लोग यात्रा कर रहे थे. बस चंबा से पांगी घाटी स्थित किलाड जा रही थी. चंबा की उपायुक्त एम सुधा देवी ने बताया कि सभी शव बरामद कर लिये गये हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पीडितों की पहचान कांगडा जिले की रीना, टिंडी की मान देई और सुलोचना, व्यास देव, भाग सिंह, रोशन लाल, देवी सिंह, चांद और चंबा जिले के निकटवर्ती गांव के रहने वाले एक पुरष के रुप में हुई है.
घायलों में चंबा जिले के रमेश कुमार, मंजीर बेगम, कृष्णा देवी, मीना, हेम राज, चतरो राम, आयुष और मंडी जिले के संजीव कुमार शामिल हैं. हादसे की सूचना मिलने पर डीसी, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शुभ करण सिंह, जिला अधिकारी और हिमाचल सडक परिवहन निगम के कर्मचारी तथा डॉक्टरों का एक दल मौके पर पहुंचा और राहत तथा बचाव अभियान चलाया गया. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की.