दिल्ली में नीतीश कुमार को सम्मानित करेगी ‘आप’ सरकार
नयी दिल्ली : दिल्ली मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार में उनके समकक्ष नीतीश कुमार के बीच करीबी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में ‘आप’ सरकार राष्ट्रीय राजधानी में एक समारोह में नीतीश कुमार को सम्मानित करेगी. ऐसा होता है तो बिहार चुनाव में जदयू फायदा मिल सकता है क्योंकि दिल्ली के विधानसभा चुनाव […]
नयी दिल्ली : दिल्ली मे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बिहार में उनके समकक्ष नीतीश कुमार के बीच करीबी बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में ‘आप’ सरकार राष्ट्रीय राजधानी में एक समारोह में नीतीश कुमार को सम्मानित करेगी. ऐसा होता है तो बिहार चुनाव में जदयू फायदा मिल सकता है क्योंकि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा को मात दी थी और 70 सीटों वाली विस में मात्र 3 सीट पर सिमटा दिया था.
समझा जाता है कि यह समारोह 19 अगस्त को आयोजित किया जायेगा जिसमें नीतीश कुमार को सम्मानित किया जायेगा. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कला, संस्कृति एवं भाषा विभाग एक समारोह आयोजित करेगा जिसमें नीतीश के शामिल होने की उम्मीद है. इस मंत्रलय के प्रमुख कपिल मिश्र हैं. अधिकारी ने बताया ‘‘सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री को आमंत्रण भेज कर 19 अगस्त को समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का आग्रह किया है. समारोह में केजरीवाल नीतीश को सम्मानित करेंगे.’’