पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस पर PM नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हाल में हुए हमलों के मद्देनजर पाकिस्तान और भारत के संबंधों में कडवाहट बढने के बावजूद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री मोदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 8:59 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को उसके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी है. जम्मू-कश्मीर और पंजाब में हाल में हुए हमलों के मद्देनजर पाकिस्तान और भारत के संबंधों में कडवाहट बढने के बावजूद प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान के लोगों को उनके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं.

प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे समय पर पाकिस्तान को बधाई दी है जब पंजाब के गुरदासपुर और जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर दोनों देशों के संबंधों में और खटास पैदा हो गई है. इन दोनों स्थानों पर हमला करने वाले आतंकवादियों ने पाकिस्तान से भारत में घुसपैठ की थी। उधमपुर में हमला करने वाले एक आतंकवादी को जिंदा पकडा गया था.

दोनों देशों के संबंधों को एक और झटका हाल ही में लगा था जब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष को राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में आमंत्रित करने से इनकार कर दिया था. इसके विरोध में भारत ने इस्लामाबाद में 30 सितंबर से आठ अक्तूबर तक होने वाले इस सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था.

Next Article

Exit mobile version