वाशिंगटन : अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल की विरासत को याद करते हुए कहा है कि भारत दुनिया के लिए प्रकाशस्तम्भ की तरह खडा रहा है. केरी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा, ‘भारत 1947 से विश्व के लिए एक प्रकाशस्तम्भ की तरह खडा रहा है.
यह एक ऐसी आर्थिक शक्ति रहा है, जिसे अपने नवोन्मेष पर गर्व है, एक ऐसा लचीला लोकतांत्रिक देश है जो आतंकवाद से भी जूझ रहा है और यह एक ऐसी रणनीतिक ताकत है जो अंतरराष्ट्रीय नियमों को बरकरार रखता आया है.’ उन्होंने कल कहा, ‘विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत और अमेरिका स्वतंत्रता एवं अपने मूल्यों की रक्षा करने और इन्हें बढावा के लिए साथ-साथ खडे हैं.’
केरी ने कहा, ‘जनवरी में भारत के गणतंत्र दिवस में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति ओबामा की यात्रा यह दर्शाती है कि अमेरिका को भारत के साथ अत्यावश्यक साझेदारी पर गर्व है. दोनों देशों के बीच मित्रता का आधार हमारे साझा लोकतांत्रिक मूल्य, हमारे लोगों में उद्यमशीलता की भावना और हमारे साझे हित हैं.’ केरी ने स्वतंत्रता दिवस पर भारत के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘आज हम महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु और सरदार पटेल समेत भारत के स्वतंत्रता सेनानियों की विरासत को याद करते हैं, जिनके अहिंसा के संदेश ने एकजुट, समावेशी गणतंत्र की स्थापना की और विश्वभर के नेताओं को प्रेरित किया.’
कई बार भारत की यात्रा कर चुके केरी ने कहा कि उन्हें भारत की समृद्ध राष्ट्रीय पहचान ने हमेशा आश्चर्यचकित किया है. केरी ने कहा, ‘बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों से लेकर पश्चिमी घाटों के जंगलों तक भारत की प्राकृतिक सुंदरता देखने लायक है. इसकी समृद्ध संस्कृतियां और इतिहास है और लोग एक राष्ट्र के रूप में एकजुट हैं.