profilePicture

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा हम कश्मीरियों की हिमायत जारी रखेंगे

नयी दिल्ली: आज दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के साथ अच्छे ताल्लुकात रखना चाहता है और इसके लिए वह हमेशा कोशिश भी करता रहता है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 10:41 AM
an image

नयी दिल्ली: आज दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के साथ अच्छे ताल्लुकात रखना चाहता है और इसके लिए वह हमेशा कोशिश भी करता रहता है.

उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का हल भारत और पाकिस्तान आपसी बातचीत से ही निकाल सकते हैं. इस मौके पर पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर राग अलापा और कहा कि जबतक कश्मीरियों को उनका हक नहीं मिल जाता पाकिस्तान कश्मीरियों की हिमायत जारी रखेगा.गौरतलब है कि आज पाकिस्तान की 68वीं स्वतंत्रता दिवस है, इस मौके पर पाकिस्तानी उच्चायोग में समारोह का आयोजन किया गया था.

Next Article

Exit mobile version